MP news- कटनी से सतना आ रही महिला से चलती ट्रेन में हुआ रेप, आरोपी रीवा से पहले कैमा स्टेशन में हुआ गिरफ्तार।
MP news- कटनी से सतना आ रही महिला से चलती ट्रेन में हुआ रेप, आरोपी रीवा से पहले कैमा स्टेशन में हुआ गिरफ्तार।
विराट वसुंधरा
सतना। चलती ट्रेन में महिला के साथ दुश्कर्म होने की घटना सामने आई है बताया गया है कि कटनी और सतना के बीच पकरिया में आरोपी ने अकेली महिला को पाकर बालात्कार की वारदात को अंजाम दिया है, आरोपी ने महिला के साथ पहले मारपीट किया उसके कपड़े फाड़े और फिर रेप किया और जब सतना में ट्रेन रुकने पर युवती को स्टेशन पर फेंक दिया चीख पुकार के बाद आरपीएफ पहुंची और महिला के साथ हुई घटना की जानकारी ली तब तक ट्रेन रीवा के लिए रवाना हो चुकी थी।
पीड़ित महिला ने बताया आपबीती।
घटना के बारे में पीड़ित महिला ने जीआरपी को बताया कि कटनी से सतना के बीच पकरिया की है। वह उचेहरा क्षेत्र की रहने वाली है। अपनी रिश्तेदारी कटनी से कटनी से वह मेमू ट्रेन से लौट रही थीं। लेकिन वह ट्रेन पकरिया स्टेशन के आउटर में आकर खड़ी हो गई। ट्रेन लगभग दो घंटे खड़ी रही इसी दौरान यहां एक और ट्रेन आकर रुक गई। यह ट्रेन पूरी तरह से खाली थी। महिला शौचालय के लिए ट्रेन में चढ़ गई ट्रेन के बाथरूम से जब बाहर निकली तो कोच में मौजूद एक व्यक्ति ने उसे अंदर बंद कर लिया। इस बीच ट्रेन चल पड़ी महिला चीखी चिल्लाई लेकिन कोई सुन नहीं सका आरोपी ने महिला के साथ मारपीट करते हुए कपड़े फाड़े और दुष्कर्म किया, ट्रेन जब सतना में शाम लगभग 07 बजे पहुंची तो आरोपी ने महिला को धक्का देकर ट्रेन से नीचे गिरा दिया और गेट बंद कर लिया यहां ट्रेन करीब आधा घंटे तक रुकी रही।
रीवा से पहले कैमा स्टेशन में आरोपी हुआ गिरफ्तार।
सतना स्टेशन के प्लेटफार्म में महिला को रोती देख लोगों ने जीआरपी को सूचना दी। कुछ देर बाद आरपीएफ और जीआरपी दोनों का स्टाफ पहुंचा लेकिन ट्रेन का गेट नहीं खुलवा पाया। इस दौरान तक ट्रेन को सिग्नल मिल गया और ट्रेन सतना स्टेशन से निकल गई। आनन फानन में आगे के स्टेशन कैमा में ट्रेन को रुकवाया गया और सतना से दो वाहनों में आरपीएफ और जीआरपी का बल रवाना हुआ और दरवाजा तोड़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को कटनी जीआरपी को सौंपा गया है।