आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ‘पोषण भी पढ़ाई भी‘ विषय पर दिया प्रशिक्षण
Sidhi News: जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ‘पोषण भी पढ़ाई भी‘ विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दो चरणों में आयोजित किये जा रहे इस प्रशिक्षण के प्रथम चरण में 3 दिवसीय प्रशिक्षण बाल विकास परियोजना कुसमी(3 day training child development project kusmi), मझौली, रामपुर नैकिन क्रमांक-1, रामपुर नैकिन क्रमांक-2, सीधी क्रमांक-1, सीधी क्रमांक-2 एवं सिहावल में प्रथम बैच का प्रशिक्षण 24 से 26 मार्च एवं द्वितीय बैच का प्रशिक्षण 27 से 29 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी आरसी त्रिपाठी ने बताया, प्रथम चरण में 3 दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिवस बाल विकास परियोजना(First Day Child Development Project) कुसमी अंतर्गत परियोजना कार्यालय के मीटिंग हॉल एवं वन विभाग रेस्ट हाउस भवन पोड़ी में, बाल विकास परियोजना मझौली अंतर्गत शीलू सगुन पैलेस मझौली एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़वास, बाल विकास परियोजना रामपुर नैकिन क्रमांक-1 अंतर्गत जनपद पंचायत सभागार रामपुर नैकिन एवं बाल विकास परियोजना रामपुर नैकिन क्रमांक-2 अंतर्गत सामुदायिक भवन चुरहट में आयोजित किया जा रहा है।