Rampur Naikin: गुजड़ेर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं हुआ पारित

गुजड़ेर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं हुआ पारित

रामपुर नैकिन: जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के ग्राम पंचायत गुजडेर में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हुआ। 8 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत गुजड़ेर के पूर्व सरपंच वर्तमान उपसरपंच राम सूजन द्विवेदी समेत 17 पंचों ने एसडीएम चुरहट शैलेन्द्र द्विवेदी के यहां इस आशय का आवेदन दिया कि सरपंच अब अपने पद में बने रहने योग्य नही है। हम सभी अविश्वास करना चाहते है।

हम लोग सरपंच करुणा तेजबली केवट(Sarpanch Karuna Tejabali Kevat) पर विश्वास नहीं करते और सरपंच(head) को पद में रहने नहीं देना चाहते। सभी 17 पंचों(17 Punches) ने अलग-अलग प्रपत्र में आवेदन किया। उसके दूसरे ही दिन ग्राम पंचायत के आठ पंचों ने अपना शपथ पत्र देकर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ सरपंच के ऊपर विश्वास रखते हुए अविश्वास के विरोध में एसडीएम चुरहट को कार्यवाही रोकने हेतु आवेदन प्रस्तुत किये।

March 25th को पंचायत भवन गुजड़ेर में अविश्वास प्रस्ताव के सम्मेलन हेतु बैठक की घोषणा करते हुए सभी पंचो को सूचना पत्र जारी करते हुए तहसीलदार रामपुर नैकिन नितिन कुमार झोड़ को पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर दिये। सरपंच गुजड़ेर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया पंचायत भवन गुजडेर में प्रारंभ हो गई। 25 मार्च को पीठासीन अधिकारी तहसीलदार नितिन कुमार झोड़ जब अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई के लिए पहुंचे, बैठक प्रारंभ किया तो बैठक में उपस्थित सभी 13 पंचों ने सरपंच को यथावत रखने के लिए अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया। सरपंच को अपने पद में बने रहने के लिए सभी ने विश्वास जताया और सरपंच करुणा तेजबली केवट को बचे हुये कार्यकाल को पूरा करने के लिए सभी ने अपना पूर्ण विश्वास जताया और अपनी सहमति प्रदान की।

Exit mobile version