MP के मन में मोदी और मोदी के मन की MP कैबिनेट में शामिल होंगे चौंकाने वाले नाम।
MP के मन में मोदी और मोदी के मन की MP कैबिनेट में शामिल होंगे चौंकाने वाले नाम।
विराट वसुंधरा
भोपाल। मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना कर भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि, सीनियरिटी और लोकप्रियता सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने तक के लिए तो ठीक है लेकिन उसके आगे का पैमाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के हिसाब से तय होता है मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर तो नहीं लड़ा गया लेकिन उसके योगदान और लोकप्रियता लाडली बहना योजना को सत्ता तक पहुंचाने की सीढ़ी माना जा रहा है वावजूद इसके उनकी 18 वर्षों की लंबी पारी को समाप्त करने का यही मकसद है कि पार्टी भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है पीछे की लाइन में बैठने वाले शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट में मंत्री रहे डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाने के यही मायने निकाले जा रहे हैं। और अब डा मोहन यादव की बनने वाली कैबिनेट पर भी तरह तरह से मायने निकाले जा रहे मतलब साफ है कि MP के मन में मोदी और मोदी के मन की MP सरकार की कैबिनेट
सूत्रों की माने तो मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल में मंत्रियों के नाम की प्रोविजनल लिस्ट फाइनल हो चुकी है।
मोदी के मन का बनेगा MP मंत्रिमंडल।
मध्य प्रदेश के नवीन मंत्रिमंडल में मंत्रियों के नाम का चयन, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं उनके दोनों उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा नहीं करेंगे यह काम संगठन स्तर पर ही हो रहा है जहां राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश पिछले तीन दिनों से लगातार मध्य प्रदेश में मोदी के मन का मंत्रिमंडल गठित करने में जुटे हैं नवीन मंत्रिमंडल में, पिछला मंत्रिमंडल, विधायकों की वरिष्ठता और उनकी लोकप्रियता से अधिक भविष्य में पार्टी की पॉलिसी और प्लानिंग में कौन फिट बैठता है, इसका ध्यान रखा जा रहा है। भाजपा सूत्रो की मानें तो मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल की प्रोविजनल लिस्ट तैयार हो चुकी है। बनाई गई लिस्ट को समीक्षा के लिए दिल्ली भेजा गया है। इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह के बाद हुई बैठक में क्राइटेरिया को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह चर्चा कर चुके है और 16 दिसंबर तक मंत्रिमंडल की लिस्ट फाइनल हो जाएगी।
सीएम की तरह चौंकाने वाले होंगे नाम
मध्यप्रदेश में कैबिनेट का विस्तार जल्द हो सकता है। मुख्यमंत्री के लिए मोहन यादव के साथ-साथ जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ल ने शपथ ले ली है और विधायकों को शपथ दिलाने सबसे वरिष्ठ 9 बार से विधायक बन रहे गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर भी बना दिया गया है प्रोटेन स्पीकर बनाए जाने के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि जिस तरह से मध्यप्रदेश में सीएम के नाम को लेकर चौंकाया गया था ठीक उसी तरह मंत्रिमंडल के विस्तार में भी कई चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं। सीनियरटी और लोकप्रियता को दरकिनार कर नए सीएम चेहरे को सीएम बनाकर बीजेपी से संदेश दिया है कि इस बार मंत्रिमंडल में भी कई नए चेहरे हो सकते हैं।
कुछ सीनियर नेताओं को मिल सकता है मौका।
मध्यप्रदेश के मुरैना से विधायक बने पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण के बाद सबके मन में सवाल उठ रहा है कि मध्य प्रदेश की नई सरकार में कौन-कौन विधायक शामिल होंगे, जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। माना जा रहा है कि 30 से 35 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। यहां सबसे ज्यादा चर्चा वरिष्ठ नेताओं की हो रही है जिनमें प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय राकेश सिंह रीति पाठक जैसे नाम हैं जो सांसद रहते हुए विधायक बने और मुख्यमंत्री का चेहरा माने जा रहे थे अब इन नेताओं को डा मोहन यादव के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा या फिर लोकसभा चुनाव में इनकी भूमिका फिर बनाई जाएगी राजनीतिक गलियारे में यही चर्चा हो रही है कि हो सकता है कुछ सीनियर नेताओं को मंत्री बनाया जाए और कुछ को फिर से लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किया जाएगा।
ऐसे हो सकती है संभावित मंत्रियों की लिस्ट
1 एंदलसिंह कंसाना- सुमावली सिंधिया समर्थक
2 प्रद्युम्न सिंह तोमर – ग्वालियर सिंधिया समर्थक
3 पन्नालाल शाक्य – गुना एससी
4 भूपेंद्र सिंह -खुरई ओबीसी
5 गोविंद राजपूत -सुरखी सामान्य वर्ग
6 हरीशकंर खटीक- जतारा एससी
7 ललिता यादव छतरपुर ओबीसी
8 धर्मेंद्र लोधी जबेरा जातिगत समीकरण साधने वाले
9 ब्रजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना वीडी शर्मा की पसंद
10 नागेंन्द्र सिंह गुढ़ और नागेंन्द्र सिंह नागौद सीनियर लीडर
11 दिब्यराज सिंह -सिरमौर नया चेहरा
12 रीति पाठक- सीधी आलाकमान की पसंद
13 मनीषा सिंह- जय सिंह नगर आदिवासी चेहरा
14 बिसाहूलाल सिंह- अनूपपुर आदिवासी चेहरा
15 संजय पाठक- विजयराघवगढ़
16 अजय विश्नोई बड़वानी अनुभवी
17 राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम साफ छवि, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
18 संपतिया उइके मंडला महिला कोटा, आदिवासी वोट बैंक
19 योगेश पंडाग्रे आमला दो बार के विधायक
20 प्रभुराम चौधरी सांची सिंधिया समर्थक
21 नारायण सिंह पंवार ब्यावरा दूसरी बार के विधायक
22 अरुण भीमावद शाजापुर दूसरी बार के विधायक
23 राजेश सोनकर सोनकच्छ दो बार के विधायक
24 आशीष शर्मा खातेगांव तीन बार के विधायक
25 विजय शाह हरसूद लगातार विधायक, आदिवासी चेहरा
26 अर्चना चिटनीस बुरहानपुर महिला कोटा, आरएसएस की पसंद
27 निर्मला भूरिया पेटलावद आदिवासी चेहरा, पहले भी विधायक रही
28 रमेश मेंदोला इंदौर (क्रमांक 2) लगातार विधायक, सबसे ज्यादा वोटो से जीते
29 उषा ठाकुर महू हिंदुत्व का चेहरा, लगातार विधायक
30 तुलसी सिलावट सांवेर शिवराज सरकार में मंत्री रहे।
31 चेतन कश्यप रतलाम नगर लगातार विधायक बन रहे हैं
32 जगदीश देवड़ा मल्हारगढ़ शिवराज सरकार में वित्तमंत्री रहे
33 हरदीप डंग सुवासरा शिवराज सरकार में मंत्री रहे।
34 कैलाश विजयवर्गीय
35 प्रहलाद पटेल