MP news:लड़की को खींच कार में बैठाया, ग्वालियर में की नाकाबंदी!

MP news:लड़की को खींच कार में बैठाया, ग्वालियर में की नाकाबंदी!
ग्वालियर. झांसी रोड पर सोमवार दोपहर कार सवार दो युवकों ने एक लड़की को खींचकर कार में बैठा लिया। देखने वालों ने इसे अपहरण समझा। कुछ दूरी पर यातायात पुलिस का प्वाइंट था, मौजूद पुलिसकर्मियों ने कंट्रोल रूम को लड़की को किडनैप करने की खबर दी तो पूरे शहर में नाकाबंदी हो गई। करीब आधे घंटे की घेराबंदी के बाद पुलिस ने रॉक्सी रोड पर कार को रोककर उसमें सवार दोनों युवकों को युवती समेत पकड़ लिया, लेकिन पूछताछ में लड़की ने कार सवार एक युवक को दोस्त और इसे आपसी मामला बताकर शिकायत करने से मना कर दिया।
माधौगंज थाना टीआइ प्रशांत शर्मा ने बताया, ग्वालियर निवासी 15 वर्षीय लड़की एजी ऑफिस पुल से निकल रही थी। वहां उसे कार सवार अभिषेक नारवे और आर्यन सक्सेना ने रोक लिया। इनके बीच बहस हुई। बीच सड़क कहासुनी तमाम लोगों ने देखी। तनातनी बढ़ने पर युवक ने लड़की को खींचा और कार में पटक लिया। लोगों ने समझा कि कार सवार युवक लड़की को अगवा कर ले गए है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को बता दिया। तो वहीं कुछ लोग कार के पीछे लग गए।