मध्य प्रदेश

MP News: MP में 22 साल बाद फिर “मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा” के नाम से चलेंगी सरकारी बसें।

MP में 22 साल बाद फिर “मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा” के नाम से चलेंगी सरकारी बसें।

MP News: जिस तरह इंदौर में एआईसीटीएसएल कम्पनी सिटी बसों(AICTSL Company City Buses in Indore) का संचालन करती है, उसी तर्ज पर प्रदेश में नवीन परिवहन सेवा शुरू की जाएगी, जिसकी तीन स्तरों पर मॉनिटरिंग होगी। प्रदेश में 500 बसे चलेंगी। इसके लिए प्रदेश में एक राज्य स्तरीय होल्डिंग कंपनी बनाई(State level holding company formed) जाएगी, जो सुगम परिवहन सेवा का संचालन करेगी। इस कंपनी(company) के अंतर्गत 7 रीजनल सहायक कंपनियां बनाई जाएंगी, जो संभाग स्तर पर काम करेंगी। इनके मुख्यालय भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर और रीवा में होंगे।इसी उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय यात्री परिवहन समिति गठित भी की जायेंगी। भोपाल की BCLL और इंदौर की AICTSL सहित अन्य सभी सिटी बस ट्रांसपोर्ट कंपनियां भी इस नई होल्डिंग कंपनी के अधीन आ जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button