भोपालमध्य प्रदेश
MP news:मंत्री कंषाना बोले- अगर दोषी हूं तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा!

MP news:मंत्री कंषाना बोले- अगर दोषी हूं तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा!
मुरैना. वन विभाग द्वारा पकड़े गए रेत के ट्रक के ड्राइवर ने कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना के बेटे बंकू कंषाना का नाम लिया था। इस पर मंत्री कंषाना का बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा है कि रेत का ट्रक किसी और के नाम है। उससे मेरे बेटे और मेरा नाम जोड़कर मेरी छवि खराब की जा रही है। अगर जांच में यह प्रमाणित हो जाता है कि चंबल नदी के रेत से भरा ट्रक मेरे लड़के का है तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। कुछ लोगों द्वारा मुझे व मेरी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है। लोग व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं। मानहानि का केस करूंगा।