सोना ₹2000 की छलांग लगाकर 94,150 रुपए की रेकॉर्ड ऊंचाई पर

सोना ₹2000 की छलांग लगाकर 94,150 रुपए की रेकॉर्ड ऊंचाई पर
मुंबई. ट्रंप टैक्स 2 अप्रेल से लागू हो सकते हैं, इससे भारतीय शेयर बाजार सहित दुनियाभर के स्टॉक मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है और सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से सोना रोज नया ऑल-टाइम हाई बना रहा है। सोने की कीमतों में मंगलवार को भी जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 2000 रुपए की छलांग लगाकर 94,150 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो शुक्रवार को 92,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वहीं एमसीएक्स पर पहली बार 24 कैरेट सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट 91,000 रुपए को पार कर गया। विश्लेषकों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में मजबूती के चलते घरेलू बाजार में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स ने 3,177 डॉलर प्रति औंस का रेकॉर्ड स्तर छू लिया। एक जनवरी 2025 को सोने की कीमत 79,390 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो अब तक 14,760 रुपए यानी 18.6% बढ़ चुकी है। अब तक 2025 में सोने की कीमतों ने 20 अलग-अलग दिनों में अपने पिछले रेकॉर्ड को तोड़ा है। यह गोल्ड का पिछले करीब 4 दशक यानी 1986 के बाद से सबसे अच्छा तिमाही प्रदर्शन है।
मार्केट लहूलुहान
भारतीय शेयर बाजार में 2025-26 की खराब शुरुआत हुई है। रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होने से एक दिन पहले सेंसेक्स 1,390 अंक टूटकर 76,024 के लेवल पर रहा। वहीं निफ्टी 353 अंक यानी 1.50% फिसलकर 23,165 के स्तर पर बंद हुआ। यह 5 साल की सबसे खराब ईयर-ओपनिंग है। अमरीकी टैरिफ की आशंका से मंगलवार को आइटी, बैंकिंग और फार्मा इंडेक्स में बड़ी गिरावट आई। बैंक निफ्टी इंडेक्स 1.43% लुढ़ककर 50,828 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी फॉर्मा 1.73% तो निफ्टी आइटी सबसे अधिक 2.45% की गिरावट दर्ज करते हुए 35,981 के लेवल पर रहा। क्रूड ऑयल की कीमतें 5 महीने के हाई लेवल पर पहुंचने के बाद मुद्रास्फीति की चिंता बढ़ गई है। पिछले आठ सत्रों में तेल के दाम बढ़ने से भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों ने बिकवाली की।