Sidhi: जिले में गुंडाराज कायम स्कूली बच्चों से भारी वैन पर हमला देखिए वीडियो।

Sidhi news, जिले में गुंडाराज कायम स्कूली बच्चों से भारी वैन पर हमला।
देखिए वीडियो👇
मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक स्कूल वैन में बच्चे बैठे हैं और दो लोग वैन रोक कर हमला कर रहे हैं वैन का कांच तोड़ रहे हैं और स्कूली बच्चे चिल्ला रहे हैं लेकिन गुंडागर्दी कर रहे लोगों को तनिक भी दया नहीं आ रही है ऐसे में सीधी जिले की कानून और प्रशासनिक व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है जो वीडियो सामने आया है वह भयावह है
जहां असामाजिक तत्वों ने दिनदहाड़े बच्चों से भरी स्कूल वैन पर हमला कर दिया, गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और चालक को बेरहमी से पीट रहे हैं सामाजिक तत्वों द्वारा जब मारपीट की जा रही थी उसे दौरान स्कूल के मासूम बच्चे सीखते चिल्लाते रहे लेकिन बेरहम गुण्डो को तनिक भी दया नहीं आई।
देखा जाए तो सीधी जिले की वीडियो यह बताने के लिए काफी है कि जिले की कानून व्यवस्था कितनी लचर हालत पर है ऐसा लगता है कि इस समय सीधी जिला ही नहीं मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी अब लोगों को कानून का डर नहीं रहा पुलिस की वर्दी पहने पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं है आखिर समाज किस ओर जा रहा है हत्या, लूट, नशाखोरी, मारपीट और दंगे अब आम बात हो गई है शासन प्रशासन घटना के बाद जांच पड़ताल का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेता है लेकिन घटना होने से पहले ऐसी घटनाओं को रोकने उनके पास कोई समाधान नहीं है।
यह घटना बीते 28 मार्च 2025 की शाम करीब 5:30 बजे की बताई गई है जहां फरियादी ओमप्रकाश गुप्ता इंडियन एक्सीलेंसी पब्लिक स्कूल, नेबूहा की स्कूल वैन (MP53CA81470) से बच्चों को छोड़ने जा रहे थे। ग्राम मशुरिहा के पास सड़क पर राजा साकेत और चरकू साकेत नाम के दो युवक नशे की हालत में अपनी मोटरसाइकिल गिराए पड़े थे। जब वैन चालक ने उनसे रास्ता साफ करने को कहा, तो दोनों हमलावर भड़क गए, गाली-गलौच की और वैन पर हमला बोल दिया और वैन के सामने, अगल-बगल और पीछे के शीशे तोड़ दिए, बोनट पर हमला किया, गाड़ी की लाइट, वाइपर, हॉर्न और हैंडब्रेक तक क्षतिग्रस्त कर दिए। जब चालक ने विरोध किया, तो उसे गाड़ी से घसीटकर लात-घूंसों और पत्थरों से पीटा। घटनाक्रम को देखते हुए आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया तब मामला शांत हुआ नहीं तो उपद्रवियों द्वारा पता नहीं कितनी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाता।