MP news पत्नी से प्रताड़ित सतना के लोको पायलट की कुटाई का वीडियो वायरल।
देखिए वीडियो 👇
पति की छाती में बैठकर पत्नी ने पति को पीटा अपनी फरियाद लेकर दर-दर भटक रहा पीड़ित पति।
सतना.मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जो सतना में पदस्थ लोको पायलट का बताया जा रहा है वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से लोको पायलट को पत्नी पीट रही है पत्नी की बेरहमी देखिए की पति को पीटते हुए हिडन कैमरा से वीडियो भी बनवाया जो अब सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।
बताया जाता है की पत्नी से प्रताड़ित पति कई जगह शिकायत किया लेकिन उसे कहीं न्याय नहीं मिला लोको पायलट का नाम लवकेश बताया जा रहा है वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पत्नी उसे पीट रही है तब वीडियो में उसकी सास भी दिखाई दे रही है।
पति के छाती में चढ़कर पत्नी द्वारा पीटने का सायद यह पहला वीडियो है मारपीट का वीडियो सतना स्थित निवास का बताया जा रहा है, जहां पत्नी द्वारा अपने पति की दनादन पिटाई की गई है वीडियो अब सोशल मीडिया में भी हुआ वायरल। पीड़ित पति ने अपनी पत्नी की करतूतों की रिपोर्ट सतना थाना में की है।