MP news- मारपीट करने और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपियों के घरों में चला प्रशासन का बुलडोजर
MP news, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं मारपीट के आरोपियों के घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर।
सामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रशासन की बड़ी कार्रवाई आरोपियों के मकान का अवैध हिस्सा ढहाया।
विराट वसुंधरा
नर्मदापुरम। आज सुबह जिला प्रशासन नर्मदापुरम के निर्देश पर
शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं मारपीट के प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है जहां नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त अमले द्वारा आज शनिवार की सुबह ही मारपीट करने और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपी सोनू निमोदा एवं मयंक निमोदा के ग्राम मेहराघाट स्थित मकान के अवैध हिस्से को जेसीबी से ढहाया गया है।
एसडीएम के नेतृत्व में हुई कार्रवाई।
अतिक्रमण उड़नदस्ता का नेतृत्व एसडीएम नर्मदापुरम आशीष पांडे कर रहे हैं जहां संपूर्ण अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई है इस दौरान एसडीओपी पुलिस इटारसी महेंद्र सिंह चौहान, तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग का अमला मौके पर उपस्थित रहा। एसडीएम श्री पांडे ने बताया कि आरोपी दोनों भाइयों के मकान में अवैध रूप से बनाए गए चार कंपलेक्स को तोड़ने की कार्रवाई की गई है प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही के बाद अब अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
नई सरकार बनते ही होने लगी धड़ाधड़ कार्यवाई।
मध्य प्रदेश में नई सरकार बनते ही प्रशासन चुस्त दुरस्त दिखाई देने लगा है राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शपथ लेने के बाद ही उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग के दौरान ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे प्रदेश में जनता की खुशहाली के लिए सुशासन सिर्फ कहने के लिए नहीं करने के लिए होगा उन्होंने निर्देश दिए हैं इसके बाद से प्रशासन सख्त हुआ है और भोपाल में बीते 9 दिसंबर को भाजपा नेता के ऊपर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए NSA की कार्यवाही के साथ ही आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया गया अब इसके बाद प्रदेश के नर्मदा पुरम में शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने और मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला है।
#नर्मदापुरम
#narmadapuram
CM Madhya Pradesh
Namaste Narmadapuram
Humara narmadapuram
Jansampark Madhya Pradesh