Morena News: रिश्ता ठुकराया तो आया गुस्सा, नाबालिग को अगवा कर हुआ फरार!”

“रिश्ता ठुकराया तो आया गुस्सा, नाबालिग को अगवा कर हुआ फरार! जाने पुरे घटने की वरदात”
Morena News: मध्यप्रदेश के जिला मुरैना में एक अजब गजब घटना को देखने को मिला है जिसमे एक सनसनीखेज घटना में शादी के लिए रिश्ता देखने आए युवक ने लड़की के परिवार द्वारा अस्वीकार किए जाने पर खौफनाक कदम उठा लिया। आरोप है कि युवक ने नाबालिग लड़की को जबरन अगवा कर लिया। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही युवक अपने परिवार के साथ रिश्ता लेकर आया था, लेकिन किसी कारणवश यह रिश्ता तय नहीं हो पाया। इस बात से नाराज युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग को घर से उठा लिया और फरार हो गया।
अपनी बेटी की सगाई के लिए एक लड़के को देखना और उसे नापसंद करना एक पिता के लिए बहुत भारी पड़ गया। मंगलवार रात आरोपी आए और बंदूक की नोक पर नाबालिग बेटी को उठा ले गए। जब लड़की के पिता और भाइयों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने गोलियां चला दीं।
यह घटना हिंगौनाखुर्द गांव में घटी। बुधवार सुबह पीड़िता का परिवार पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार हिंगौनाखुर्द कस्बे के निवासी रामाधार गुर्जर ने अपनी नाबालिग बेटी की शादी के लिए लखन के बेटे देवेन्द्र को देखा था।
बेटी से बहुत ज्यादा थी लड़के की उम्र
देवेंद्र की उम्र करीब 25 वर्ष होने के कारण वह बेटी से उम्र में काफी बड़ा था, जिसे देखकर रामाधार को लड़का नापसंद था। कुछ वर्ष पहले, रामाधार ने लड़के को देखने के बाद उससे सगाई करने की मंशा जाहिर की थी।
मंगलवार रात 12.30 बजे लाखन गुर्जर अपने चार बेटों जापान गुर्जर, शिवराज गुर्जर, भूपेन्द्र उर्फ टाइगर गुर्जर और देवेन्द्र उर्फ नेहने गुर्जर के साथ घर पहुंचे। वह घर में घुस आया और नाबालिग बेटी को पकड़ लिया।
बंदूकों से हवाई फायर किए
जब वह चिल्लाई तो उसके रिश्तेदार जाग गए और आरोपियों ने उन पर गोलियां चला दीं और उसका अपहरण कर लिया। सुबह वह ग्रामीणों के साथ रामाधार सिविल लाइन थाने पहुंचे। जहां उन्होंने पूरी घटना बताई।
सीएसपी मुरैना दीपाली चंदोरिया ने बताया कि पुलिस ने रामाधार की शिकायत पर लाखन और उसके चार बेटों के खिलाफ नाबालिग के अपहरण, हवाई फायर समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी और नाबालिग वांछित हैं।