FIR : लोको पायलट की पिटाई कर बुरे फंसे पत्नी,सास और साला

लोको पायलट की पिटाई कर बुरे फंसे पत्नी,सास और साला
Satna News: बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें पत्नी द्वारा अपने लोको पायलट पति की पिटाई की जा रही है. पड़ताल करने पर मालुम हुआ कि वीडियो पखवाड़े भर पहले का है. इस मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है और न्यायालय द्वारा आरोपियों को 7 अप्रैल को उपस्थित होने आदेश दिया गया है.
सतना में बतौर लोको पायलट पदस्थ लोकेश माझी का विवाह जून 2023 में हर्षिता रैकवार के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुआ था. लेकिन विवाह के कुछ दिनों बाद से अनबन शुरु हो गई, जो पहले कहासुनी में बदली और उसके बाद झूमाझटकी-हाथापाई होने लगी. जिससे परेशान होकर लोकेश द्वारा सतना और पन्ना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत आवेदन देते हुए अपनी रक्षा की गुहार लगाई. मूल तौर पर रामबाग चीरघर थाना अजयगढ़ जिला पन्ना का निवासी लोको पायलट सतना के धवारी क्षेत्र में वन स्टॉप सेंटर के निकट रहता है. लोको पायलट पति लोकेश के अनुसार उसकी पत्नी का परिवार आर्थिक रुप से काफी कमजोर है. यहां तक कि हर्षिता के पिता पेट्रोल पंप पर नौकरी करते हैं. जिसे देखते हुए उसने अपने विवाह में कोई दहेज नहीं लिया था. लेकिन विवाह के कुछ दिनों बाद से ही उसकी पत्नी, सास और साले ने रुपए और सोने-चांदी की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया. यहां तक कि हर्षिता ने उसे उसके माता पिता से मिलना-जुलना बंद करा दिया. न वह घर में किसी को आने देती और न ही घर के काम में कोई सहयोग करती. लोकेश के अनुसार सामंजस्य बिठाने के लिए वह सब कुछ सहन करता रहा. लेकिन इससे हर्षिता के हौसले इस कदर बढ़ गए कि वह उसके साथ क्रूरता पूर्वक मारपीट करने लगी. पत्नी की बढ़ती हिंसक क्रूरता से परेशान होकर उसने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए.
मां-भाई को बुलाकर पीटा
लोकेश के अनुसार उसकी पत्नी हर्षिता ने 20 मार्च की दोपहर अपने भाई और मां को सतना बुला लिया. जिनकी मौजूदगी में उसे बुरी तरह पीटा गया. जिसके चलते वह बुरी तरह चोटिल हो गया. यहां तक कि हर्षिता ने गुस्से में आकर एलईडी टीवी भी पटक कर तोड़ दी. पानी सर से ऊपर जाता देख लोकेश द्वारा घटना की शिकायत कोतवाली में की गई. जिसके आधार पर पुलिस ने पत्नी, सास और साले के विरुद्ध धारा 296 115 351 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध नोटिस जारी करते हुए मामले को न्यायालय के समक्ष भेज दिया. जिसके चलते न्यायालय द्वारा आरोपियों को 7 अप्रैल तक उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं।
मांगने लगी माफी
लोकेश के अनुसार हर्षिता को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली कि सिटी कोतवाली में प्रकरण दर्ज हो गया है वह आत्महत्या करने और दुधमुंही बेटी को मार देने की धमकी देने लगी. इसके साथ ही वह उसे और उसके पूरे परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी देने लगी.