देशमध्य प्रदेशरीवा
जेपी एसोसिएट्स पर ₹57,185 करोड़ का कर्ज,खरीदने की रेस में 26 कंपनियां शामिल!

जेपी एसोसिएट्स पर ₹57,185 करोड़ का कर्ज,खरीदने की रेस में 26 कंपनियां शामिल!
मुंबई . रियल एस्टेट, सीमेंट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में सक्रिय कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड को खरीदने को लेकर बाजार में हलचल तेज हो गई है। गौतम अदाणी की कंपनी अडाणी एंटरप्राइज से लेकर अनिल अग्रवाल की वेदांता और बाबा रामदेव की पतंजलि जैसी 26 कंपनियों ने इस कर्ज में डूबी कंपनी को खरीदने की दिलचस्पी दिखाई है। कंपनी फिलहाल दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है, जिसकी शुरुआत 3 जून 2024 को एनसीएलटी इलाहाबाद बेंच के आदेश के बाद हुई थी। जेपी एसोसिएट्स पर कुल 57,185 करोड़ रुपए का बकाया है, जिसमें से 55,409 करोड़ रुपए मार्च 2025 तक वित्तीय संस्थानों को देने हैं। एनएआरसीएल ने बैंकों के समूह से जेपी एसोसिएट्स का कर्ज खरीद लिया है और अब सबसे बड़ा दावेदार बनकर सामने आया है।