मध्य प्रदेशरीवा

MP news- बेरोजगार युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार का सुनहरा अवसर रीवा के JNCT कालेज में लगेगा बृहद रोजगार मेला।

बेरोजगार युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार का सुनहरा अवसर रीवा के JNCT कालेज में लगेगा बृहद रोजगार मेला।

रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष की आयु के युवक-युवतियाँ हो सकते हैं शामिल दस हजार से चालीस हजार रुपए तक का दिया जाएगा वेतन भत्ता।

विराट वसुंधरा
रीवा। मध्यप्रदेश शासन बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार कार्यालय के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने का बीते कई वर्षों से विभिन्न निजी कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने रोजगार मेला आयोजित कराया जाता है इसी कड़ी में रीवा जिले के प्रतिष्ठित जे.एन.सी.टी. कॉलेज रतहरा रीवा में 20 दिसंबर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत जिले के बेरोजगार युवकों-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये जिला रोजगार कार्यालय, जेएनसीटी कालेज रीवा तथा वर्क टूगेदर रीवा के संयुक्त तत्वावधान में इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

विभिन्न कंपनियां देंगी रोजगार का अवसर।

रोजगार मेले में इथ्यूसिया केयर टेक्नालॉजी प्रा.लि., वर्क-टूगेदर रीवा, एल एण्ड टी फाइनेसिंएल सर्विसेस, त्रिवेणी अलमिरा प्रा. लि., उत्कर्ष बैंक जबलपुर, फ्लिप कार्ट रीवा, फ्यूजन माईक्रो फाइनेंस जबलपुर, कैट इडयूज प्रा. लि. (रीको ऑटो) पथरेडी राजस्थान, ईसाफ बैंक भोपाल, आई सेक्ट रीवा (वर्धमान टेक्सटाईल सिहोर), आईपीएस-(इप्का फार्मा सूटिकल्स) रतलाम, बजाज केपिटल रीवा, अर्बन एण्ड रूरल इन्श्योरेंस मार्केटिंग प्रा. लि. रीवा, प्रगतिशील बायोटेक रीवा की कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी।

यह रहेगी आवश्यक योग्यता और दक्षता।

रोजगार मेला के संबंध में रोजगार कार्यालय के उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियाँ 20 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपना पंजीयन करा लें। रोजगार मेले में शामिल होने के लिये युवक एवं युवतियों की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं, स्नातक अथवा स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, मैकेनिकल इंजी./बीई मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल्स एवं फार्मेसी (डिप्लोमा/बैचलर डिग्री) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो। युवाओं के चयन होने पर उन्हें 10 हजार से 40 हजार रूपए तक का वेतन भत्ता देय होगा। युवक एवं युवतियों को अपने साथ मूल अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं पासपोर्ट साइज दो फोटो लाना आवश्यक है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button