MP JbP:फर्जी डिग्री से अस्पताल में नौकरी करने वाले डॉक्टर पर एफआइआर!

MP JbP:फर्जी डिग्री से अस्पताल में नौकरी करने वाले डॉक्टर पर एफआइआर!
जबलपुर. फर्जी डिग्री के आधार पर विक्टोरिया अस्पताल में नौकरी पाने वाले डॉ. शुभम अवस्थी पर सिविल लाइंस पुलिस ने शनिवार रात धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज बनाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया,शुभम ने रानी दुर्गावती विवि की बीएएमएस (आयुर्वेद स्नातक) की डिग्री बनवाई। जिस पंजीयन क्रमांक का इस्तेमाल किया, वह पहले से मप्र आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा बोर्ड भोपाल में अन्य डॉक्टर के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसने फर्जी दस्तावेज सीएमएचओ जबलपुर को दिए और उसे आयुष चिकित्सक तैनात किया।
नहीं की कार्रवाई
शुभम की डिग्री फर्जी होने की शिकायत शैलेन्द्र बारी ने पुलिस से की थी। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो शैलेन्द्र ने कोर्ट में परिवाद दायर किया। न्यायालय ने शुभम के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने और जांच करने के आदेश दिए।