Satna News: धनवाही कला गांव में किशोर के ऊपर विद्युत पोल गिरा,मौत

धनवाही कला गांव में किशोर के ऊपर विद्युत पोल गिरा,मौत
Satna News: मैहर जिले के धनवाही कला गांव में विद्युत पोल खड़ा करने के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ा और खंबा सीधे नीचे आ गिरा. जिसकी चपेट में आने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मैहर जिले के धनवाही कला गांव में विद्युत पोल लगाए जाने का कार्य कराया जा रहा है. इसी गांव के निवासी 15 वर्षीय किशोर कृष्ण कुमार साहू पिता राकेश द्वारा ठेका कंपनी के कर्मचारियों को पानी पिलाने का कार्य किया जा रहा था.
इसी कड़ी में मंगलवार की दोपहर भी कृष्ण कुमार निकट स्थित हैण्डपंप पर पानी भर रहा था. वहीं दूसरी ओर ठेका कंपनी के कर्मचारी विद्युत पोल खड़ा करने का प्रयास कर रहे थे. बताया गया कि पोल खड़ा करने के दौरान अचानक कर्मचारियों का संतुलन बिगड़ गया. जिसके चलते देखते ही देखते विद्युत पोल नीचे आ गिरा. हैण्डपंप पर पानी भर रहा कृष्ण कुमार सीधे विद्युत पोल की चपेट में आ गया. जिसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.