MP news, रेत ठेका कंपनी सहकार ग्लोबल की लूट टैक्स चोरी मनमानी और दादागीरी के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों ने छेड़ी जंग।

MP news, रेत ठेका कंपनी सहकार ग्लोबल की लूट टैक्स चोरी मनमानी और दादागीरी के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों ने छेड़ी जंग।
देखिए वीडियो 👇
विंध्य क्षेत्र के शहडोल और रीवा संभाग के रेत कारोबारी
सहकार ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड सिंडिकेट का मनमानी पूर्वक कार्य और दादागीरी के खिलाफ विंध्य क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल शुरू कर दिया है ट्रांसपोर्टरों का कहना है की सहकार ग्लोबल कंपनी लूट मचाए हुए हैं कंपनी की तानाशाही इतना हावी हो चुकी है कि शासन का टैक्स चोरी ट्रांसपोर्टरों के साथ और आम जनता के साथ मनमाना लूट कर रही है सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि बाहर से आकर यह कंपनी विंध्य क्षेत्र में बड़े स्तर पर शासन को चूना लगा रही है और शासन प्रशासन के लोग धृतराष्ट्र बने हुए हैं ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे सहकार ग्लोबल कंपनी शासन प्रशासन के नियम और जनहित से ऊपर जा चुकी है।
बीते 10 दिनों से सहकार ग्लोबल कंपनी की मनमानी के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों द्वारा धरना दिया जा रहा है लोगों का आरोप है कि मोटर मालिकों के साथ कंपनी लूट मचाए हुए है रीवा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है इसके पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सहित कई जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन के माध्यम से कंपनी की मनमानी से अवगत कराया गया है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई रेत कारोबारी सहकार ग्लोबल कंपनी द्वारा आए दिन मनमानी पूर्वक अपने फायदे के लिए रेट बढ़ा लिया जाता है इसका असर आम जनता और ट्रांसपोर्टरों को भुगतना पड़ रहा है इसके साथ ही बड़े स्तर पर कंपनी द्वारा टैक्स की चोरी की जाती है।
ट्रांस्पोर्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी अनिल मिश्रा का कहना है कि सहकार ग्लोबल कंपनी द्वारा की जा रही लूट और मनमानी से जनता और शासन को काफी नुकसान हो रहा है एक तरफ सरकार गरीबों को डेढ़ लाख के अंदर पक्का मकान बनाकर देने का वादा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ रेत कारोबारी सहकार ग्लोबल कंपनी द्वारा मनमानी पूर्वक दाम बढ़ाकर सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है खनिज संपदा देश की धरोहर है उसमें जनता का अधिकार है और सरकार द्वारा जनता का ख्याल रखते हुए टैक्स और उसकी कीमत का निर्धारण किया जाता है लेकिन रेत कारोबारी द्वारा की जा रही मनमानी से गरीब जनता के घर बनाने का सपना पूरा नहीं हो सकता।