मध्यप्रदेश को मिलेगा सौगातों का संकल्प, पीएम मोदी करेंगे धर्म-परंपरा का सम्मान
MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आगामी Madhya Pradesh दौरे के तहत आनंदपुर धाम पहुंचेंगे, जहां वे विधिवत दर्शन और पूजन करेंगे। यह धार्मिक स्थल आस्था और साधना का बड़ा केंद्र माना जाता है, और पीएम मोदी का यहां आना प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है। उनका यह दौरा न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक माना जा रहा है।
पीएम मोदी वैशाखी मेले(PM Modi at the Vaisakhi fair) में भी हिस्सा लेंगे, जो क्षेत्र की समृद्ध लोक-संस्कृति और परंपराओं का जीवंत स्वरूप है। उनकी उपस्थिति से मेले की शोभा और महत्व दोनों ही कई गुना बढ़ जाएंगे। इस मौके पर वे साधु-संतों और आमजन से भी संवाद कर सकते हैं, जिससे सामाजिक और धार्मिक संवाद को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री दोपहर 2 बजे ग्वालियर वायुसेना स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से वे सेना के हेलीकॉप्टर से अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम जाएंगे। दोपहर करीब 3.05 बजे आनंदपुर धाम पहुंचकर मोदी गुरु जी महाराज मंदिर में पूजा करेंगे. इसके बाद वह मंदिर परिसर का दौरा करेंगे, आनंद सरोवर पर पुष्प अर्पित करेंगे और वैशाखी मेले में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। इस यात्रा के दौरान वह संतों से भी मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आनंदपुर धाम(Prime Minister Modi Anandpur Dham) में करीब दो घंटे रुकेंगे। वह लंगर में प्रसाद ग्रहण करने के बाद शाम 5:10 बजे मंदिर से प्रस्थान करेंगे। वापसी में वे शाम 6:20 बजे ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
प्रशासन हाई अलर्ट पर, स्वागत की तैयारियां जोरों पर
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर ग्वालियर और अशोकनगर प्रशासन हाई अलर्ट(Ashoknagar administration high alert) पर है। प्रधानमंत्री का ग्वालियर में स्वागत जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट(Minister in charge of the district Tulsi Silavat) करेंगे। भाजपा नेताओं ने स्वागत समारोह के लिए तीन दर्जन से अधिक लोगों की सूची प्रशासन को सौंपी है, हालांकि खबर लिखे जाने तक पीएमओ से सूची को मंजूरी नहीं मिली थी।