Ujjain News: “वजन बढ़ा तो सड़कें घटेंगी!” – गडकरी की हंसी ठिठोली ने उड़ाया सियासी मंच पर रंग

“वजन बढ़ा तो सड़कें घटेंगी!” – गडकरी की हंसी ठिठोली ने उड़ाया सियासी मंच पर रंग
Ujjain News: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी(Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने चिर-परिचित हास्य भरे अंदाज़ में हल्का-फुल्का लेकिन ध्यान खींचने वाला बयान दिया। उन्होंने मज़ाकिया लहजे में कहा, “उज्जैन के सांसद का वजन बढ़ रहा है, अब तो लगता है सड़कें वापस लेनी पड़ेंगी!” इस बयान पर सभा में हंसी की लहर दौड़ गई और माहौल एकदम हल्का हो गया।
गडकरी ने यह बात उज्जैन में सड़क परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान कही, जहां सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे। गडकरी ने बताया कि उन्होंने पहले भी सांसद से कहा था कि “अगर वजन कम करोगे तो किलोमीटर बढ़ा दूंगा।” अब चुटकी लेते हुए बोले कि वजन तो बढ़ गया है, अब शायद किलोमीटर काटने पड़ें। इस तरह उन्होंने स्वास्थ्य और ज़िम्मेदारी दोनों को एक साथ जोड़ते हुए संदेश भी दे दिया।
अपने वजन को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी(Union Minister for Road Transport and Highways, Nitin Gadkari) और उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया गुरुवार को फिर सुर्खियों में रहे। धार में हुए सड़कों के लोकार्पण समारोह में खुले मंच से गडकरी ने अनिल फिरोजिया(Ujjain MP Anil Firojiya) की तरफ देख कहा कि ‘पिछली बार उज्जैन गया था तो उज्जैन सांसद से कहा था वजन कम करो, जितना कम करोंगे उतने हजार करोड़ रुपये सड़क बनाने के लिए दूंगा मगर देख रहा हूं सांसद का वजन बढ़ रहा है, सड़कें वापस लेना पड़ेगी।’
कुछ देर रूक कहा फिर कहा कि मजाक कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरा वजन 135 किलो था, अभी 89 किलो है। 46 किलो वजन मैंने कम किया है। हेल्थ इज वेल्थ, हेल्थ अच्छी होगी तो दुनिया की किसी भी ताकत का मुकाबला किया जा सकेगा।