मध्य प्रदेश

Satna News: रसोई गैस का रेट बढ़ाना दुर्भाग्यपूर्ण, महंगाई से आम जनता कमर चरमराई

रसोई गैस का रेट बढ़ाना दुर्भाग्यपूर्ण, महंगाई से आम जनता कमर चरमराई

सतना:ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटर के मंडलम सेक्टर(Block Congress Committee, Mandalam Sector, Kottar) एवं ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक जिला कांग्रेस कमेटी(meeting district congress committee) के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा के मुख्य अतिथि एवं विधानसभा के प्रत्याशी रामशंकर प्यासी के विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने कहा कि आज महंगाई से आम जनता की कमर चरमरा रही है घरों में खाना बनाने वाली रसोई गैस का उपयोग रोज हो रहा है.

लेकिन उसका आए दिन रेट भी बढ़ रहा है आज रसोई गैस का रेट 50 रू प्रति सिलेंडर बढ़ गया यानी 803 का गैस सिलेंडर 853 रू में हो गया बिजली की दर आए दिन बढ़ रही है सामान्य व्यक्ति बिजली का बिल नहीं चुका पा रहा है जिस कारण उसे जेल भी जाना पड़ रहा है व सरकार विकास के नाम पर झूठी वाह वाही लूट रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button