MP news:पति के साथ की शॉपिंग, लंच करके लौटी, फिर रास्ते में प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर उतार दिया मौत के घाट!

MP news:पति के साथ की शॉपिंग, लंच करके लौटी, फिर रास्ते में प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर उतार दिया मौत के घाट!
बुरहानपुर. प्रेमी के साथ रहने के लिए एक पत्नी ने दोस्तों के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के पहले पति के साथ शॉपिंग की, लंच किया और रास्ते में ही पति पर 35 वार हत्या कर दी। हत्या के बाद प्रेमी को वीडियो कॉल पर पति का शव दिखाया। इसके बाद मौके से फरार हो गई। शाहपुर रोड पर आइटीआइ कॉलेज के पास हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया। हत्या के लिए पत्नी ने हाईवे पर बाइक रुकवाने के लिए अपनी चप्पल गिरा दी। बाइक रुकी तो पीछे आ रहे दो साथियों ने अचानक उसके पति पर हमला कर दिया। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। इस दौरान प्रेमी एक कंपनी में नौकरी पर था, लेकिन फोन कॉल डिटेल से वह भी पकड़ा गया। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया, शिकारपुरा थाना क्षेत्र के शाहपुर रोड पर रविवार सुबह झाड़ियों में शव मिलने की सूचना मिली थी। जिसकी पहचान शाहपुर निवासी 27 वर्षीय युवक के रूप में हुई। घटना के बाद पत्नी फरार थी, जिसका गांव में ही रहने वाले आरोपी भारत उर्फ युवराज से प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आई। पुलिस ने पूछताछ की तो खुलासा हुआ। पत्नी ने प्रेमी और प्रेमी के दो साथियों के साथ मिलकर गुप्ती, पत्थर, कांच की बोतल मारकर वारदात को अंजाम दिया था।
ऐसे बनाई थी योजना
आरोपी युवराज पिता कैलाश पाटिल वारदात के लिए साथी आरोपी ललित पिता संतोष पाटिल और एक अन्य नाबालिग को भी शामिल किया। हत्या से पूर्व वे वारदात के लिए स्थान भी देखकर आए थे।
इंदौर में पकड़ाए
हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए। वे वारदात के बाद पहले रावेर स्टेशन पहुंचे। ट्रेन से इटारसी गए। उसके बाद बस से उज्जैन के लिए निकले। लोकेशन के आधार पर आरोपियों को सांवेर इंदौर से गिरफ्तार किया। हत्या में शामिल गुप्ती सहित तीन मोबाइल जब्त किए गए।