मैहर के लालपुर में पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर फांसी पर झूला पति
Satna News: मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक अधेड़ व्यक्ति ने अपनी पत्नी(Wife) पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. इतना ही नहीं बल्कि पत्नी पर हमला करने के बाद पति ने फंदे पर लटक कर मौत को गले लगा लिया. पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है.एसडीओपी अमरपाटन प्रतिभा शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर पुलिस को ग्राम लालपुर में हुई घटना के संबंध में जानकारी मिली थी.
जिसके आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक ओर जहां मृतक जग्गू कोल उम्र 55 वर्ष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं दूसरी ओर कुल्हाड़ी(Axe) के हमले से गंभीर तौर पर घायल महिला द्विजी कोल उम्र 50 वर्ष को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के संबंध में जो जानकारी निकलकर सामने आई उसके अनुसार जग्गू और उसकी पत्नी द्विजी के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरु हो गया.
देखते ही देखते विवाद(Controversy) इतना बढ़ गया कि जग्गू ने द्विजी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. एक के बाद एक कुल 5 बार कुल्हाड़ी से वार करने के कारण द्विजी गंभीर तौर पर घायल हो गई पत्नी की लहुलुहान और मरणासन्न हालत में जमीन पर पड़ा देख जग्गू ने घर के दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया और दूसरी मंजिल पर पहुंच गया. जहां पर उसने फंदा बनाकर अपने गले में डाला और दूसरी मंजिल की छत से नीचे कूद गया. गर्दन पर लगे तेज झटके और कसावट के चलते जग्गू की मौके पर ही मौत हो गई. कुल्हाड़ी के हमले से घायल द्विजी की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल सतना के लिए रेफर कर दिया गया. जहां पर उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.