कोटर तहसील के आधा दर्जन गाँव में अवैध उत्खनन की 15 दिन में होगी जांच
Satna News: कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा तहसील कोटर अंतर्गत ग्राम चितगढ, निमहा, करही खुर्द, बिहरा, पटना खुर्द एवं अन्य क्षेत्रों में खनिज लेटेराइट(Mineral Laterite) हेतु स्वीकृत खनिपट्टा एवं अवैध उत्खनन की जांच खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग से संयुक्त रूप से कराये जाने हेतु टीम का गठन किया गया है।
दल प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी(Sub-Divisional Officer in charge of the party) राजस्व रामपुर बघेलान को बनाया गया है। इस टीम में तहसीलदार तहसील कोटर, सहा खनि अधिकारी तहसील कोटर, थाना प्रभारी थाना कोटर शामिल रहेंगे। यह टीम स्वीकृत खनिपट्टा एवं अवैध उत्खनन की जांच कर 15 दिवस के भीतर संयुक्त प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि ग्राम चितगढ, निमहा, करही खुर्द, बिहरा, पटना खुर्द एवं अन्य लगे ग्रामों में स्वीकृत लीज क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य शासकीय/अशासकीय भूमियों से खनिज लेटेराइट का अवैध उत्खनन होने की शिकायत कुछ दिनों से वाट्सअप ऐप मीडिया ग्रुपों के माध्यम से समाचार प्रसारित हो रहे है। जिससे विभागीय अमले द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण कर कार्यवाही की गई।