देशमध्य प्रदेश

MP में कैबिनेट विस्तार को लेकर उप मुख्यमंत्रियों के साथ दिल्ली पहुंचे CM डॉ मोहन यादव ने मोदी और शाह के साथ की मुलाकात।

कैबिनेट विस्तार को लेकर उप मुख्यमंत्रियों के साथ दिल्ली दरबार पहुंचे CM डॉ मोहन यादव ने मोदी और शाह के साथ हुई बैठक।

 

विराट वसुंधरा
मध्यप्रदेश में डा मोहन यादव के मंत्रियों के नाम लगभग फाइनल हो चुका है और कैबिनेट विस्तार की तारीख भी जल्द आ सकती है। कैबिनेट विस्तार के लिए भाजपा संगठन ने खाका तैयार कर लिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ CM डॉ मोहन यादव सहित उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा की मीटिंग के बाद मंत्रियों के नाम फाइनल हो गए हैं और माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार जल्द हो जाएगा।

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के साथ cm की हुई बैठक।

आज शुक्रवार की सुबह से दिल्ली में मुलाकात और मीटिंग का सिलसिला शुरू हुआ था और शाम तक बैठक का दौर चलता रहा CM डॉ मोहन यादव ने दिल्ली में सुबह-सुबह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की थी और फिर गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी बैठक हुई है और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने डॉ मोहन यादव डेप्युटी सीएम राजेन्द्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा के साथ पहुंचे थे दिल्ली में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से हुई मीटिंग के बाद माना जा रहा है कि मंत्रियों के नाम पर फाइनल मुहर लग गई है।

MP में मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख नजदीक

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के दिल्ली से लौटने के बाद कैबिनेट विस्तार की तारीख आ जाएगी। दिल्ली पहुंचने पर डा मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के सभी सांसदों के साथ रात्रि भोज किया और मध्य प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की थी
मध्यप्रदेश में कैबिनेट विस्तार को लेकर माना जा रहा है कि तमाम बड़े नेताओं और सांसदों से मुलाकात के बाद सभी समीकरणों को साध लिया गया है सूत्रों की माने तो इस बार शिवराज सिंह कैबिनेट में शामिल रहे कुछ वरिष्ठ नेताओं को मंत्री नहीं बनाया जाएगा मंत्रिमंडल विस्तार में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों और लोकसभा चुनाव का खास ख्याल रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button