Gwalior/Morena: आतंकियों की भी निकालें पर्ची, सच्चाई सामने आए

आतंकियों की भी निकालें पर्ची, सच्चाई सामने आए
Gwalior/Morena: पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री(Dhirendra Shastri, the head priest of Bageshwar Dham) को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि “जो पर्चियों से लोगों की समस्याओं का समाधान निकालते हैं, उन्हें अब आतंकियों की भी पर्ची निकालनी चाहिए, ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।”
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती मुरैना प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहलगाम में जिस तरह सेना के जवानों को धर्म पूछकर मारा गया, उससे साफ हो गया है कि आतंकवाद का चेहरा और धर्म दोनों स्पष्ट हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को अब ढिलाई नहीं करनी चाहिए और पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि “अब समय आ गया है कि हम ‘नाग’ को पहचानें जो हमारी आस्तीनों में पल रहे हैं।” साथ ही उन्होंने देश के हिंदू समाज से आह्वान किया कि वे आत्मरक्षा के लिए संगठित हों और शस्त्र प्रशिक्षण लें।शंकराचार्य ने कहा कि पाकिस्तान को जवाब देने के लिए कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए और पीओके को भारत में मिलाए बिना यह संघर्ष समाप्त नहीं होना चाहिए।