मध्य प्रदेश

MP news फिल्मी स्टाइल में थाना में घुसकर बदमाशों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली, मचा हड़कंप।

MP news फिल्मी स्टाइल में थाना में घुसकर बदमाशों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली, मचा हड़कंप।

मध्य प्रदेश में इस समय अपराधिक घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है राह चलते आम लोगों के साथ होने वाली घटनाएं मारपीट लूटपाट जैसी घटनाएं आम हो गई हैं तो वहीं अब अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की इतनी हिम्मत बढ़ गई है कि पुलिस थाने में घुसकर भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं एक माह पहले मऊगंज जिले में ए एस आई की हत्या हो या बीते दिन कमलापति रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस वाले के साथ हुई मारपीट की घटना हो देखा जा रहा है कि अब बर्दी धारी पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं है अब बीती रात मध्य प्रदेश के सतना जिले से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है जिसमें थाना में घुसकर बदमाशों ने एक प्रधान आरक्षक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां घटना की जानकारी लगते ही सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता समेत अन्य पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

घटना मध्य प्रदेश के सतना जिले के जैतवारा थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां जैतवारा थाने में देर रात करीब 12.30 बजे थाने में ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को एक युवक ने थाने में घुसकर गोली मार दी जब यह घटना हुई उस दौरान प्रधान आरक्षक भोजन कर रहे थे युवक थाने में घुसा और गोली चला दिया और मौके से फरार हो गया इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया आनन फानन में प्रधान आरक्षक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

देखा जाए तो इससे पहले इस तरह की घटना करने की हिम्मत कभी किसी अपराधी में देखने को नहीं मिली जो सतना जिले के जैतवारा थाना में हुआ है ऐसी घटना पहली बार ही सामने आई है जहां कोई गैंग नहीं बल्कि एक व्यक्ति थाने में घुसकर फिल्मी तर्ज पर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। हालाकि इस घटना को लेकर सतना जिले के पुलिस कप्तान ने टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी करने का प्लान तैयार कर लिया है देखना यह है कि आरोपी कब तक पुलिस से बच पाता है और पकड़े जाने के बाद ऐसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बेखौफ गुण्डो के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button