MP News : विद्यालय बना अखाड़ा, लेडी सिंघम प्राचार्य और लाइब्रेरियन में हुए Live दंगल का video viral.

MP News : विद्यालय बना अखाड़ा, लेडी सिंघम प्राचार्य और लाइब्रेरियन में हुए Live दंगल का video viral.

देखिए वीडियो 👇

शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है जहां एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्राचार्य ने लाइब्रेरियन को थप्पड़ जड़ दिए और चोटी पकड़कर उसे दीवार की ओर धक्का दिया। इस दौरान उनका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया गया। दोनों के बीच जमकर हुई झूमाझटकी, शुक्रवार की घटना का आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो।

यह हैरान करने वाली घटना मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से सामने आई है, जहां सरकारी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, मेनगांव की महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन आपस में बुरी तरह भिड़ गईं. मामूली कहासुनी ने इतना तूल पकड़ लिया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि एक दूसरे का बाल पड़कर मारपीट की जा रही है और दीवार और फर्श पर पटक कर मारपीट हो रही है इस घटना से न सिर्फ शिक्षक पद की गरिमा तारतार हो रही है बल्कि शिक्षा का मंदिर भी शर्मसार हुआ है।

Exit mobile version