भोपालमध्य प्रदेश

MP news- आज दोपहर 3.30 बजे होगा मोहन कैबिनेट का विस्तार राज्यपाल को सौंपी गई सूची, 25 से 28 मंत्री लेंगे शपथ।

MP news- आज दोपहर 3.30 बजे होगा मोहन कैबिनेट का विस्तार राज्यपाल को सौंपी गई सूची, 25 से 28 मंत्री लेंगे शपथ।

विराट वसुंधरा
भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री चेहरे पर जिस तरह से सस्पेंस बना हुआ था और अचानक डॉक्टर मोहन यादव मध्य प्रदेश के विधायक दल के नेता चुने गए और उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई जब तक डॉ मोहन यादव विधायक दल से नेता नहीं चुने गए तब तक उनके अलावा अन्य नेताओं पर ही चर्चा चल रही थी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नरेंद्र सिंह तोमर प्रहलाद पटेल कैलाश विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री का चेहरा माना जा रहा था लेकिन भाजपा संगठन ने सभी राजनीतिक समीकरणों और मीडिया के अनुमानों को गलत ठहराते हुए डॉक्टर मोहन यादव को सामने लाकर खड़ा कर दिया अब ठीक उसी प्रकार से मोहन कैबिनेट के विस्तार में भी वही सस्पेंस बना हुआ है मध्य प्रदेश में केंद्र की राजनीति से भेजे गए नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष बना दिए गए हैं लेकिन प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय तथा राकेश सिंह जैसे बड़े नेताओं को मोहन कैबिनेट में मंत्री बनाया जाएगा या फिर उन्हें आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए फिर से तैयार किया गया है अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है हालांकि मोहन कैबिनेट के विस्तार के लिए आज साढे तीन बजे का समय निर्धारित किया गया है और मध्य प्रदेश के राज्यपाल को मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों की सूची राजभवन जाकर सौंपी जा चुकी हैं माना जा रहा है की 25 से 28 मंत्री शपथ ले सकते हैं।

मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित नाम।

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का पहला विस्तार आज होगा। मंत्रियों
का शपथ ग्रहण आज सोमवार 25 दिसंबर को दोपहर साढ़े 3 बजे से होगा संभावना है कि पहले विस्तार में इनमें से 25 से 28 मंत्री शपथ ले सकते हैं हालांकि मंत्रिमंडल में कितने और कौन-कौन से विधायक शामिल होंगे, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है माना जा रहा है कि CM मोहन यादव मंत्रिमंडल के संभावित मंत्रियों में कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, गोपाल भार्गव, प्रहलाद पटेल, गायत्री पवार, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न तोमर, संजय पाठक, हेमंत खंडेलवाल, इंदर सिंह परमार,विष्णु खत्री, कृष्णा गौर, निर्मला भूरिया, रीति पाठक,नागर सिंह चौहान, शैलेंद्र जैन, नारायण सिंह कुशवाह सहित अन्य नाम शामिल हो सकते हैं नए चेहरे के रूप में होशंगाबाद विधायक सीतासरन शर्मा, रतलाम सिटी से विधायक चेतन्य कश्यप, कालापीपल से विधायक घनश्याम चंद्रवंशी को भी मंत्री बनाया जा सकता है मुख्यमंत्री डॉ यादव आज सोमवार सुबह 9 बजे राज्यपाल से मिलने पहुंचे और मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों की सूची शॉप दिए हैं शपथ ग्रहण राजभवन में दोपहर 3.30 बजे होगा। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button