देशमध्य प्रदेश

कर्नल सोफिया पर की गई गलत बयानी पर हुई FIR तो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे विजय शाह, नहीं देंगे मंत्री पद से स्तीफा।

कर्नल सोफिया पर की गई गलत बयानी पर हुई FIR तो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे विजय शाह, नहीं देंगे मंत्री पद से स्तीफा।

देश की शान कर्नल सोफिया पर मजहबी बयान देने वाले MP के मंत्री विजय शाह को लेकर देश भर में आक्रोश।

 

भोपाल । पाकिस्तान की सर जमी पर गदर मचाने वाली भारतीय सेना की जांबाज सेनानी कर्नल सोफिया पर पूरा भारत देश गौरवान्वित है कर्नल सोफिया के शौर्य और पराक्रम से सेना की वर्दी के साथ ही देश का मान बढ़ा है देश की सेना और सैनिक की वर्दी किसी जाति संप्रदाय से नहीं जोड़ी जा सकती पाकिस्तान के खिलाफ हुए एयर स्ट्राइक आपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया की बहादुरी के कसीदे पूरे देश में गढ़े जा रहे हैं जब पूरा देश, राजनीतिक पार्टियों के नेता जाति और धर्म से ऊपर उठकर पाकिस्तान के खिलाफ खड़े है तब भाजपा नेता और मध्यप्रदेश शासन के वन मंत्री कु विजय शाह को सेना की वर्दी में कर्नल सोफिया पाकिस्तानियों की बहन बेटी और मजहबी तौर पर आतंकियों के समाज की नजर आती है।

हालांकि उनका बयान उतावले पन में दिया गया है ऐसा समझ में आता है लेकिन मंत्री विजय शाह का बयान बेहद आपत्तिजनक और घटिया दर्जे का है विपक्षी दल कांग्रेस उनके बयान पर हमलावर है मंत्री के स्तीफे और मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं तो वहीं मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने विजय शाह के विवादित बयान पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उनकी भाषा को गटर स्तर का बताते हुए डीजीपी पुलिस को केस दर्ज करने का निर्देश दिया था।

मंत्री विजय शाह के खिलाफ बीते बुधवार, 14 मई को इंदौर के महू तहसील के मानपुर थाने में बीएनएस की धारा 152 (देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालना), 196(1) (B) (अलग-अलग समुदायों में शत्रुता को बढ़ावा देना) और धारा 197(1)(C) (धार्मिक, भाषाई या दूसरे आधार पर किसी समुदाय के सदस्य के बारे में सौहार्द बिगाड़ने वाली टिप्पणी करना) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इस मामले में मंत्री विजय शाह सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग चुके हैं पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है लेकिन मंत्री पद से स्तीफा देने से विजय शाह पीछे हट रहे हैं इस संबंध में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व्हीडी शर्मा भी मीडिया के समक्ष यह कहते नजर आ रहे हैं कि मंत्रियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना नई बात नहीं है विपक्षी दल के नेताओं ने मुकदमा दर्ज होने पर स्तीफा नहीं दिया है मुख्यमंत्री के इस बयान से स्पष्ट हो चुका है कि न तो मुख्यमंत्री विजय शाह से स्तीफा लेंगे और न ही विजय शाह स्तीफा देंगे।

मंत्री विजय शाह पर मुकदमा दर्ज होते ही अपने बचाव में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दया क्षमा रहम की गुहार लगाई है मंत्री की तरफ से दायर याचिका में विजय शाह ने कहा है कि मामले में इतनी कठोर कार्रवाई की जरूरत नहीं थी उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है वह अपने बयान के लिए माफी भी मांग चुके हैं मंत्री विजय शाह के वकील सुप्रीम द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई किए जाने की मांग की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button