MP news ललितपुर सिंगरौली रेलवे प्रभावित किसानों की समस्याएं दूर करने लगेगा शिविर।

0

MP news ललितपुर सिंगरौली रेलवे प्रभावित किसानों की समस्याएं दूर करने लगेगा शिविर।

ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन शुरू होने पर विंध्य क्षेत्र बनेगा समृद्ध बढ़ेंगे रोजगार के अवसर।

 

रीवा। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे ने ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन से प्रभावित किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रभारी कलेक्टर ने रेलवे के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रेलवे परियोजना से प्रभावित किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए शिविर लगाएं। शासन के मापदण्डों के अनुरूप भू अर्जन से विस्थापित किसानों को उचित लाभ दें। भू अर्जन के संबंध में रेलवे द्वारा निर्धारित मापदण्डों का पालन करते हुए पात्र किसानों को उचित लाभ दें। किसानों की मांगों के संबंध में उनसे चर्चा करके निर्धारित प्रक्रिया और भू अर्जन के प्रावधानों के तहत उनका निराकरण करें। किसानों को भू अर्जन के प्रावधानों की भी स्पष्ट जानकारी दें। कई बार सही जानकारी के अभाव में लोगों के मन में गलत फहमी पैदा हो जाती है। किसानों से सतत संवाद रखें। किसानों की उचित मांगों को पूरा करने के लिए रेलवे तत्परता से कार्यवाही करे।

होगा आर्थिक विकास

ललितपुर-सिंगरौली अत्यंत महत्वपूर्ण रेलवे लाइन है। इसका निर्माण पूरा होते ही विंध्य क्षेत्र के रीवा संभाग के सभी जिलों के आर्थिक विकास में तेजी आएगी। भविष्य में यह रेलवे लाइन कोयले के परिवहन के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। इस रेलवे लाइन से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

बैठक में भू अर्जन की लंबित राशि के भुगतान के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला तथा रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.