जीजा ने किया किडनेप, बलात्कार, साले ने की दरिंदगी की कोशिश

जबलपुर: गोसलपुर थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी का कार से अपहरण कर गोहलपुर थाना अंतर्गत खजरी खिरिया बायपास स्थित एक कैफे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद उसके साले ने भी दरिंदगी की कोशिश की। पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपित जीजा-साले को गिरफ्तार कर लिया हैं।

पुलिस के मुताबिक गोसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सहगुजरा से 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी की दोस्ती रित्तु उर्फ रित्तिक पटैल 25 वर्ष निवासी ग्राम बस्गंवा दराची, सिहोरा से एक विवाह समारोह के दौरान हुई थी। जिसके बाद से दोनों के बीच बातचीत होने लगी थी। 4 जून को रितिक कार क्रमांक एमपी 20 जेड जी 5415 से किशोरी के गांव पहुंचा और बहला फुसलाकर उसे घुमाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया।

गोहलपुर थाना अंतर्गत खजरी खिरिया स्थित चैप्टर कैफे ले गया, जहां जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद रितिक ने अपने साले अमित उर्फ कान्हा पटैल 29 वर्ष निवासी ग्राम सलैया बरौदा, थाना पनागर को नाबालिग को घर छोडऩे के लिए कहा तो अमित उसे कार में बैठाकर ले गया, इस दौरान साले ने भी उसके साथ दरिंदगी की कोशिश की। 4 जून को दोपहर लगभग 3 बजे नाबालिग लडक़ी बिना बताए घर से लापता हो गई थी।

जिसके चलते परिजनों द्वारा आसपास तलाश करने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। लडक़ी के पिता ने आशंका जताई कि किसी अज्ञात व्यक्ति उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान बालिका को दस्तयाब किया तो बालिका ने आपबीती पुलिस को सुनाई। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट के तहत पकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

 

स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल: प्रदेश के 41 सिविल सर्जन और CMHO का तबादला , देखे लिस्ट

Exit mobile version