मध्य प्रदेशरीवा

MP news- 40 वर्षों से 80 गांव की आवादी की सुरक्षा का बोझ ढो रही लालगांव पुलिस चौकी का थाना के रूप में हो सकता है उन्नयन।

40 वर्षों से 80 गांव की आवादी की सुरक्षा का बोझ ढो रही लालगांव पुलिस चौकी का थाना के रूप में हो सकता है उन्नयन।

लालगांव पुलिस चौकी को गृह विभाग के नए आदेश के तहत बनाया जा सकता है थाना क्षेत्रीय विधायक ने दिखाई रुचि।

विराट वसुंधरा/ संजय पांडेय, गढ़
रीवा। मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग के आदेश पत्र -1770880 दिनांक 2/1/2024 पत्र क्रमांक 01के आधार पर जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक अभियोजन मिलकर थानों की स्थिति का निर्धारण का आदेश जारी हुआ है कि जनसंख्या अनुपात के तहत परिसीमन किया जाए‌ रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र की लालगांव पुलिस चौकी लगभग 40 वर्ष से निर्मित है और आंकड़ों पर नजर डालें तो लगभग 80 गांव से अधिक गांवों की सुरक्षा व्यवस्था लालगांव पुलिस चौकी पर निर्भर है वावजूद इसके आज तक लालगांव पुलिस चौकी को थाने के रूप में परिवर्तित नहीं किया गया जबकि कम आबादी वाली अन्य पुलिस चौकियों को थाना बना दिया गया था जैसे चाकघाट या अन्य थाने वहीं दूसरी तरफ लालगांव चौकी क्षेत्र में लगभग 86 गांव की सुरक्षा निर्भर है।

गढ़ थाना से अधिक चौकी में दर्ज होते हैं अपराध।

देखा जाए तो जंगल की सीमा से लगा हुआ क्षेत्र और क्योटी जलप्रपात सहित बड़ा क्षेत्रफल और थाना स्तर की आबादी लालगांव पुलिस चौकी के हवाले हैं जहां महज़ पुलिस बल के रूप में आधा दर्जन भी पुलिस बल मौजूद नहीं है। लालगांव पुलिस चौकी गढ़ थाना अंतर्गत आता है आंकड़े बताते हैं कि थाना गढ़ से अधिक प्रकरण लालगांव पुलिस चौकी में दर्ज होते हैं अपराधों की संख्या पुलिस चौकी में गढ थाना से काफी अधिक रहती है वहीं दूसरी तरफ लालगांव पुलिस चौकी में पुलिस बल की कमी होने के कारण अपराधों में रोकथाम प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं हो पता आरोपी अपराधियों की धर पकड़ अपराध पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है।

लालगांव पुलिस चौकी को थाना बनाने की हो चुकी है मांग।

लालगांव पुलिस चौकी को थाना बनाने पुलिस विभाग से कई बार पत्र लिखकर मांग की गई थी 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी सरकार में है जहां कई पुलिस चौकियों को थाने में उन्नयन किया गया है नए जिले बनाए गए हैं लेकिन लालगांव पुलिस चौकी अब भी जस की तस 40 वर्षों से चल रही है मनगवां के पूर्व विधायक पंचू लाल प्रजापति ने लालगांव चौकी को थाना बनाने का जनता को आश्वासन देकर पत्र भी लिखा था लेकिन कुछ नहीं हुआ जबकि जनसंख्या और क्षेत्रफल तथा अपराधों की संख्या को देखते हुए लालगांव पुलिस चौकी को पूर्व में ही थाना बना दिया जाना चाहिए था।

पुलिस बल के अभाव में नहीं हो पाता अपराध पर नियंत्रण।

लाल गांव पुलिस चौकी क्षेत्र की जनता शासन से यह अपेक्षा रखती है कि लाल गांव चौकी का थाने के रूप में उन्नयन के साथ ही पुलिस बल बढ़ाया जाए और पुलिस के लिए आवास क्वार्टर भी बनाए जाएं जर्जर हालत में दो कमरों पर पुलिस चौकी संचालित है और वाउड्री भी नहीं है। बाउंड्री ना होने की संभावना बनी रहती है इसके साथ ही पुलिस स्टाफ के नाम पर आधा दर्जन भी पुलिस बल तैनात नहीं है और गढ़ थाने से पुलिस बल का सहारा लिया जाता है।

इनका कहना है।

क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति से जब इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि लाल गांव पुलिस चौकी की सभी स्थित उनकी जानकारी में है क्योंटी पर्यटन स्थल है जहां सुरक्षा व्यवस्था की दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस बल की अधिक आवश्यकता है इसके साथ ही लगभग 80 गांव की सुरक्षा लाल गांव पुलिस चौकी पर निर्भर है यहां अपराधों की भी संख्या अधिक है और पुलिस बल का अभाव है मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक रीवा को इस संबंध में अवगत कराया गया है इसके साथ ही बेलवा पैकान जो रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में आता है उसे मनगवां थाना क्षेत्र में जोड़ें जाने के लिए कहा गया है मेरा पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द लाल गांव पुलिस चौकी का थाना में उन्नयन किया जाए और मनगवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलवा पैकान को मनगवां थाना क्षेत्र में परिसीमन किया जाए।

इंजी नरेंद्र प्रजापति।
विधायक मनगवां

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button