कैमरा बाहर ले जाओ, चलो यहां से निकलो, इन्हे बाहर निकाल के फेंक दो~ सीईओ

ग्वालियर: कैमरा बाहर ले जाओ चलो यहां से बाहर निकलो। इन्हे बाहर निकाल के फेंक दो। ब्लैकमेलिंग करोगे तुम। ऐसी अभद्रता जनपद पंचायत सीईओ एलएन पिप्पल ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी लेने गए डबरा के तथाकथित पत्रकारों से कर दी। सीईओ के ऐसे अभद्र व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसे देख लोगों ने सीईओ की कड़ी निंदा की है।

 

 

जानकारी के अनुसार डबरा निवासी दीपेंद्र सिंह रावत ने सूचना के अधिकार के तहत भितरवार क्षेत्र की पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों को लेकर जानकारी मांगी थी। 2 मई को उन्होंने पंचायतों में आवेदन दिए। संबधित सचिवों ने समयावधि निकलने के बाद जानकारी नहीं दी तो आवेदक पत्रकारों के साथ जनपद कार्यालय भितरवार पहुंचे। जहां उन्होंने प्रथम अपीलीय अधिकारी जनपद सीईओ एलएन पिप्पल से उक्त चाही गई जानकारी मांगी।

 

 

सूचना के अधिकार के तहत विधिवत जानकारी मांगने पर जनपद सीईओ ने आवेदक को कई नियम बताए। आपको जानकारी लेने की क्या जरूरत पड़ रही है। इस पर आवेदक और तथाकथित मीडिया कर्मियों ने जनपद सीईओ से कहा कि आपको ये पूछने का अधिकार नहीं हैं। आप हमको जानकारी दीजिए। वहीं जानकारी न देने पर तथाकथित मीडिया कर्मियों ने जनपद सीईओ पिप्पल से वाइट लेने के लिए कैमरा चालू किया तो जनपद सीईओ भडक़ गए और क्रोधित होकर बोले, चलो यहां से बाहर निकलो।

उन्होंने जनपद के एक कर्मचारी से कहा कि इन्हे बाहर निकाल के फेंक दो। जनपद सीईओ और मीडिया कर्मियों के बीच हुए इस घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसको देख लोगों ने प्रशासन की कड़ी निंदा की है।

Exit mobile version