Mp news: अब नागोद के अस्पताल में भी हाई रिस्क प्रग्नेट महिला का हुआ सफल सीजर आपरेशन

अब नागोद के अस्पताल में भी हाई रिस्क प्रग्नेट महिला का हुआ सफल सीजर आपरेशन

2 जुलाई सतना जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में अभी तक केवल सीजर ऑपरेशन जिला चिकित्सालय सतना में होता था यह पहली बार हुआ है कि नागौद सिविल अस्पताल में एक गंभीर गर्भवती महिला का सीजर नागौद के टीम के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया है।

सिविल हॉस्पिटल नागौद की सभी टीम के सदस्यों डॉ पीके प्रजापति डॉ रीना सिकरवार डॉ पूजा त्रिवेदी डॉक्टर चौरसिया एवं पैरामेडिकल स्टाफ नर्सिंग स्टाफ को को पहली बार हाई रिस्क महिला का सफलतापूर्वक सीजर करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एल के तिवारी ने बधाई दी है।

 

28 वर्षीय नंदिनी कोल हाइपरटेंशन बीपी 154/104 एमजी के साथ हाई रिस्क प्रेग्नेंसी का केस था ।जिसे नागोद स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सको ने हैंडल करते हुए अपने संसाधनों से नागोद में ही सफलता पूर्वक सीजर आपरेशन किया ।प्रसूता की हालत बेहतर है और कोई कॉम्प्लिकेशन नही है।

Exit mobile version