मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर आयेंगे सिंगरौली
मुख्यमंत्री सरई में आयोजित शसक्त महिला एवं जन जाति गौरव सम्मेलन में होगे शामिल
सिंगरौली 3 जुलाई 2025/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली आयेगे। मुख्यमंत्री सरई में आयोजित शसक्त महिला एवं जन जाति गौरव सम्मेलन में शामिल होगे। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 4 जुलाई को प्रातः 11:50 बजे स्टेट हैगर भोपाल से वायुयान द्वारा रीवा एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेगे। दोपहर 12:45 बजे रीवा एयरपोर्ट आगमन एवं दोपहर 12:50 बजे हेलीकप्टर के माध्यम प्रस्थान दोपहर 1:30 बजे सरई आगमन।
मुख्यमंत्री सरई में आयोजित शसक्त महिला एवं जन जाति गौरव सम्मेलन में शामिल होगे साथ ही जिले को विभिन्न विकास कार्यो की सौगात देगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे हेलीपैड सरई से कोतमा अनुपपुर के लिए प्रस्थान कर दोपहर 3:30 बजे कोतमा पहुचेगे। मुख्यमंत्री कोतमा में आयोजित सभा मे शमिल होकर शांय 5 बजे कोतमा से एयरपोर्ट रीवा के लिए प्रस्थान करेगे। शायं 5:45 बजे रीवा एयरपोर्ट आगमन एवं वायुयान के माध्यम से भोपाल के लिए प्रस्थान करेगे।