MP news: बागेश्वर धाम में हुई घटना को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने की अपील।

MP news: बागेश्वर धाम में हुई घटना को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने की जनता और मीडिया से अपील।
देखिए वीडियो 👇
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम में आज एक बड़ा हादसा हो गया टेंट गिरने से एक व्यक्ति की मौत और कई लोग घायल हुए हैं यह हादसा तब हुआ जब बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री का दरबार चल रहा था इसी दौरान अचानक टेंट गिर गया और एक व्यक्ति की इस हादसे में मौत हो गई इसके साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया और उनका इलाज कराया गया सभी घायल लोग खतरे से बाहर बताए गए हैं इस हादसे में मृतक हुए व्यक्ति का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया गया है इस घटना को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया में फैली अफवाहों को लेकर बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री द्वारा वीडियो जारी करके बताया गया है और मीडिया से अफवाह ना फैलाने की अपील की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर सिकंदरपुर जिला बस्ती के निवासी श्याम लाल कौशल उम्र 50 वर्ष दर्शन करने के लिए अपने परिजनों के साथ आए हुए थे गुरुवार की सुबह वह अपने परिवार के साथ सुबह 7:30 बजे दरबार के पास खड़े थे तभी अचानक टेंट गिरने से लोग उसमें दब गए, इस घटना में श्यामलाल कौशिक की मौके पर ही मौत हो गई, मृतक श्यामलाल कौशल के दामाद राजेश कौशल द्वारा बताया कि बागेश्वर धाम महाराज के जन्मदिन पर दर्शन करने के लिए सिकंदरपुर से बागेश्वर धाम आए थे
सुबह लगभग 7:30 बजे पूरे परिवार के साथ दरबार के पास पहुंचे इस दौरान टेंट गिर गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए, उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनके ससुर की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए, एक लड़की से सिर में चोट आई है उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।