MP NEWS : अवैध रूप से खड़ी चार बसें जब्त, आरटीओ की चालानी कार्रवाई

अवैध रूप से खड़ी चार बसें जब्त, आरटीओ की चालानी कार्रवाई

इंदौर: क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की टीम ने पालदा से नायता मूंडला मार्ग के बीच विशेष जांच अभियान चलाया. इस दौरान कई यात्री बसों की चेकिंग की गई, जिनमें से चार अवैध रूप से खड़ी पाई गईं और उन्हें तत्काल जब्त कर लिया.आरटीओ की टीम ने मूसाखेड़ी रिंग रोड और पालदा तिराहा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान बसों के दस्तावेजों की जांच की.

कई बसों में ओवरलोडिंग और निर्धारित से अधिक किराया वसूली की शिकायतें भी सामने आईं, जिन पर कार्रवाई की गई. जांच टीम ने चालानी कार्रवाई करते हुए संबंधित बस मालिकों को नोटिस भी जारी किए हैं.

अधिकारियों का कहना है कि बिना अनुमति खड़ी बसें न केवल ट्रैफिक में बाधा बनती हैं, बल्कि सुरक्षा दृष्टि से भी खतरा पैदा करती हैं. आरटीओ की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहने की बात कही गई है. अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अवैध संचालन और परिवहन नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे

Exit mobile version