Mp news: लैपटॉप के लिए मिले 25- 25 हजार रुपए तो 94 हजार मेधावी बच्चों के चेहरे पर दौड़ी मुस्कान

लैपटॉप के लिए मिले 25- 25 हजार रुपए तो 94 हजार मेधावी बच्चों के चेहरे पर दौड़ी मुस्कान
भोपाल. प्रदेश के 94,234 मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे पर शुक्रवार को खुशियां नाच उठीं। हाड़तोड़ मेहनत कर 12 वीं में बेहतर स्थान बनाया तो सीएम डॉ. मोहन यादव ने लैपटॉप खरीदने के लिए 25 – 25 हजार रुपए कुल (२३५.५८ करोड़) उनके खातों में ट्रांसफर कर दिए। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सीएम ने सरकारी स्कूल किसी से कम नहीं है। बोर्ड के परिणाम सबूत हैं। ९४ हजार विद्यार्थियों में से ४९ हजार सरकारी स्कूल के हैं। बेटियां मन लगाकर पढ़ रही हैं। इसलिए राशि पाने वालों में 60त्न बेटियां हैं। सीएम ने कहा-बेटो! मन लगाकर पढ़ो। अगले साल से राशि नहीं, अच्छा लैपटॉप देंगे।
२००९ से अब तक ४.३२ लाख मेधावी बच्चों को दिए 1080 करोड़ रुपए
लैपटॉप योजना 2009 में शुरू की गई थी। तब से अब तक 4.३२ लाख से अधिक मेधावी छात्रों को 1080 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। सरकार का मानना है कि यह कदम छात्रों को डिजिटल एवं आधुनिक शिक्षा से जोड़ने में बेहद मददगार सिद्ध होगा।
पीएम और मैं सरकारी स्कूल से ही पढ़े
सीएम ने बच्चों से कहा, सरकारी स्कूलों में सीमित संसाधन के बाद भी गुदड़ी के लाल निकल रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी व मैंने भी सरकारी स्कूलों से ही पढ़ाई की। इसलिए मन से निकाल दें कि सरकारी स्कूलों में ठीक से पढ़ाई नहीं होती। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, मंत्री विजय शाह भी मौजूद थे।