Shahdol MP रीवा अमरकंटक मार्ग पर टूटी पुल स्विफ्ट डिजायर सहित चार लोग बाढ़ में बहे।

Shahdol MP रीवा अमरकंटक मार्ग पर टूटी पुल स्विफ्ट डिजायर सहित चार लोग बाढ़ में बहे।
शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले में भारी बारिश के कारण रीवा-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया जहां मुख्य मार्ग की किरर घाट की सजहा नाला की पुलिया टूटने से एक स्विफ्ट डिजायर कार पानी में बह गई इस कार में अनूपपुर जिले के एक ही परिवार के दो बच्चों सहित पति-पत्नी काल के गाल में समा गए दुर्घटना के बाद शासन प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जहां महिला का शव प्राप्त हुआ है अभी महिला के पति और दो बच्चों की तलाश जारी है मृतक महिला का नाम प्रीति यादव है जो जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है उनके पति और दो बच्चे अमरकंटक घूमने के लिए गए थे और उनके साथ यह हादसा हो गया महिला के पति और दो बच्चों की तलाश में एडीआरएफ टीम लगी हुई है घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई गई है।
यह घटना तब हुई जब अमरकंटक से घूम कर दंपति वापस अनूपपुर लौट रहे थे तभी किरार घाट के सहजा नाले में बनी पुल के टूटने से स्विफ्ट दजीरे कर तेज बहाव वाले पानी में बह गई जब यह घटना हुई तब नाले में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई थी कार में एक ही परिवार के महिला सहित तीन अन्य लोग सवार थे। वहीं स्थानीय जिला प्रशासन ने कार में सवार यात्रियों की पुष्टि की है इनमें चंद्रशेखर यादव, उनकी पत्नी स्टाफ नर्स प्रीति यादव सहित उनके दो बच्चे दुर्घटना के शिकार हुए हैं अभी महिला का शव बरामद किया गया है बाकी तीन लोगों की तलाश जारी है।