रीवा : सिरमौर के बिरसा मुंडा विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने सिरमौर थाने का किया घेराव, अपने ऊपर लगे झुंठे आरोपों कि निष्पक्ष जांच कराने हेतू पुलिस से कि मांग,
मनोज सिंह / विराट वसुंधरा न्यूज़ ब्यूरो रीवा
🛑 रीवा : बिरसा मुंडा विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुकांत कुशवाहा जो सैकड़ो साथियो के साथ आज सिरमौर थाने पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव किया, व अपने ऊपर लगे झुंठे आरोपों कि निष्पक्ष जांच कि सिरमौर थाना पुलिस से मांग की,
प्रार्थी विष्णुकांत कुशवाहा ने बताया की.. आपसी रंजिश के चलते मनीष कुशवाहा नाम के व्यक्ति द्वारा उन्हें झूठे मुकदमे में फसाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसकी सही जांच कराकर कार्यवाही किये जाने पुलिस को आवेदन दिया गया है,
आपको बता दें कि…समाजसेवी विष्णुकान्त कुशवाहा जो सिरमौर नगर के वार्ड क्रमांक 07 के निवासी है, और वो एक सामाजिक व्यक्ति है,
उन्होंने बताया कि..मनीष कुशवाहा जो रंजिशन झूठे मुकदमे में फसाने एवं देख लेने की धमकी भी दिया था, लेकिन मेरे द्वारा उक्त मामले को गभीरता से नही लिया गया,
जब मनीश कुशवाहा जबलपुर में गोसुलपुर थाना में चोरी के अपराध में पकडा गया तो उसने पुरानी रंजिश के चलते झूठे मुकदमें में फसाने पुलिस के सामने मेरा नाम लिया और फ़साने का कुप्रयास कर रहा है, जबकि उक्त व्यक्ति से मेरा कोई लेना देना नहीं है, फिर भी झुंठा मामला बनाकर फंसाने का प्रयास किया जा रहा है,
मनीष कुशवाहा जो एक अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है, जिसके ऊपर कई संगीन अपराध के प्रकरण दर्ज है, जिसमें मूर्ति चोरी से लेकर एटीएम में ब्लास्ट कर लूट के अपराध दर्ज है,
विष्णुकांत कुशवाहा ने सिरमौर sdop एवं सिरमौर थाना प्रभारी को आवेदन देकर मामले कि सही जांच करने व उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है,
देखना यह होगा की सिरमौर पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाई करती है।