सिघाड़े की फसल नष्ट होने की कगार पर,सिघाड़ा कृषकों के सामने रोजी रोटी का मड़राया संकट

सिघाड़े की फसल नष्ट होने की कगार पर,सिघाड़ा कृषकों के सामने रोजी रोटी का मड़राया संकट
____________________

विराट वसुंधरा न्यूज़ मैहर। एवं सतना जिले अन्तर्गत सिघाड़े की खेती करने बाले किसानों के सामने एक बार फिर अपनें परिवार के पालन पोषण के लिए प्रकृति आपदा की मार झेलनी पड़ रही है। क्योंकि सिघाड़े की फसल पर गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मैहर एवं सतना जिले के सभी तालाबों में सिघाड़े की फसल पर रोग लग जाने के कारण सम्पूर्ण सिघाड़े की फसल नष्ट हो गई है ।यह माबला कुदरी नादो हर्रई का है, इस स्थिति में मैहर जिले का संपूर्ण सिघाड़ा कृषक कर्ज के तले दब कर मजदूरी करने के लिए दर दर भटक रहा है। यह रोग इतना भयाभय है कि देखते ही देखते संपूर्ण सिघाड़े की फसल लाल रंग होकर पत्तों के नीचे से कट कर फसल नष्ट हो जा रही हैं। इसकी सूचना उद्ममिकी विभाग को फोन के माध्यम से दी गई लेकिन अब तक कोई अमला पीड़ित किसानों के तालाबों में नही पहुचा और न ही सरकार द्वारा कोई मदद करने जन प्रतिनिधि पहुचा। अब देखना होगा की किसानों के हित की बात करने बाली सरकार आखिर कब तक पीड़ित सिघाड़ा कृषकों को न्याय दिला पाती हैं।.

Exit mobile version