मध्य प्रदेश
Mp news: आरक्षक रीना गुर्जर का DGP ने किया सम्मान

आरक्षक रीना गुर्जर का DGP ने किया सम्मान
मध्यप्रदेश पुलिस की आरक्षक रीना गुर्जर ने अमेरिका के अलबामा, विनीपेग में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में कराते एवं काता स्पर्धाओं में ‘ दो रजत पदक’ अर्जित कर भारत एवं मध्यप्रदेश पुलिस का नाम गौरवान्वित किया। रीना गुर्जर, राजगढ़ निवासी, मप्र पुलिस की प्रथम महिला हैं जिन्होंने इस वैश्विक मंच पर यह उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर DGP ने किया सम्मान