पहले पति के होते दूसरी शादी, दो माह बाद दूसरे पति की हत्या कर बच्चों सहित फरार

पन्ना। रैपुरा थानांतर्गत ग्राम बघवार कला में प्रकाश में आया है जिसमें लगभग दो माह पूर्व एक महिला ने अपने पहले पति जो कि दिल्ली में मजदूरी का कार्य करता है उसको छोड़कर बघवार कला के युवक म्रतक नन्नूलाल सोनी पिता मुन्ना लाल सोनी उम्र 35 वर्ष के साथ रचाई और ऐसा क्या हो गया कि 10 से 11 जुलाई की दरम्यानी रात्रि लगभग 12 बजे से प्रातः 10 बजे के बीच पति की कथित तौर पर हत्या कर पत्नी दोनों बच्चों सहित लापता हो गयी । हासिल जानकारी के अनुसार म्रतक नन्नूलाल सोनी का बिवाह दो माह पूर्व मई में उक्त महिला के साथ हुआ था जिसके पहले पति के दो बच्चे थे जो एक सात वर्ष और एक लगभग पांच वर्ष का था परिजनों ने बताया कि उसकी बड़ी बहिन भी उन्ही के परिवार में ब्याही है उन्ही के माध्यम से ही उक्त बिवाह हुआ था ।

 

singrauli news : सीधी-सिंगरौली NH-39 में गड्ढों से हादसा, युवक की मौत पर चक्काजाम

 

म्रतक के माता पिता ने बताया कि जब उसके घर के दरवाजे सुबह 11 बजे तक नही खुले तो उन्होंने बगल से जाकर देखा तो उसके पुत्र की लहूलहान लाश चारपाई पर पड़ी थी जिसकी सूचना 100 डायल को दी गयी और सूचना पाकर 100 डायल पुलिस एवं रैपुरा थाना पुलिस भी पहुंच गयी शव को देखने पर किसी भारी वस्तु से उसके सिर पर वार करने से उसकी मौत होना प्रथम द्रष्टया होना पाया गया वहीं रात्रि से ही नव बिवाहित पत्नी अपने दोनों बच्चों सहित लापता बताई गयी है उक्त लापता पत्नी पड़ोसी जिला बांदा उ0 प्र0 के कालींजर के पास की बताई गयी है ।

 

क्या कहते हैं अधिकारी- उपरोक्त मामले में एसडीओपी पवई राजेन्द्रमोहन दुबे से चर्चा की गयी तो उन्होंने कहा कि प्रथम द्रष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है और संदेही पत्नी भी बच्चों सहित लापता है जिसकी खोजबीन जारी है पी एम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है जांच जारी है जांच उपरांत ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी ।

 

 

Rewa news : उल्टी-दस्त से दो महिलाओ की मौत ,तीन भर्ती, ट्रैक्टर से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, गांव में कैम्प

Exit mobile version