MP news: परीक्षा में नकल कर रहे छात्र को देख कलेक्टर ने खोया आपा जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल।

MP news: परीक्षा में नकल कर रहे छात्र को देख कलेक्टर ने खोया आपा जड़ा थप्पड़,
देखिए वीडियो 👇
मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें परीक्षा हाल में नकल कर रहे छात्र को कलेक्टर ने तमाचा जड़ दिया है वायरल वीडियो में छात्र को चांटे मारते हुए भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव नजर आ रहे हैं हालांकि यह वीडियो 3 महीने पुराना अप्रैल महीने का बताया जा रहा है छात्र स्नातक की परीक्षा दे रहा था इस दौरान परीक्षा केंद्र में निरीक्षण करने पहुंचे भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जब परीक्षा कक्षा में दाखिल होते हैं तो परीक्षार्थी को नकल करते पाते हैं उन्होंने उसे कुछ बातचीत भी किया और फिर दो-तीन तमाचे जड़ देते हैं यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जो अब 3 महीने बाद वायरल हुई है इस दौरान कलेक्टर द्वारा छात्रा से बार-बार पेपर के बारे में पूछा गया लेकिन परीक्षार्थी ने जब कुछ नहीं बताया तब कलेक्टर ने चांटा जड़ दिया और नकल का प्रकरण भी बनाया गया था।
घटना को लेकर बताया जाता है कि बीते महीने दिनांक 1 अप्रैल 2025 को जीवाजी विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी परीक्षाओं के दौरान नकल की शिकायतें लगातार आ रही थीं प्राप्त शिकायतों के आधार पर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव निरीक्षण करने पं दीनदयाल कॉलेज के लाड़मपुरा परीक्षा केंद्र पहुंचे थे जहां उन्होंने नकल करते छात्र को देखा तो खुद को ना रोक सके और उसको चांटा जड़ दिया। छात्र पर आरोप है कि बीएससी के फिजिक्स का पेपर हल करने के लिए परीक्षा भवन में बैठे छात्र ने रोहित राठौर ने प्रश्न पत्र सेंटर के बाहर भिजवाया था ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने छात्र से पेपर की जानकारी चाही तो छात्र ने कुछ नहीं बताया था।
बीएससी के छात्र रोहित राठौर के खिलाफ नल का प्रकरण बनाकर उसकी उत्तर पुस्तिका जप्त करके ऑफिस बुलाया गया था लेकिन छात्र नहीं गया परीक्षा कक्षा में ही बैठा रहा तभी निरीक्षण में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पहुंचे थे जब कलेक्टर ने छात्र रोहित राठौर से पेपर के बारे में पूछा तो उसने कुछ जवाब नहीं दिया बार-बार कलेक्टर के पूछे जाने के बाद भी छात्र चुप गुप बैठा रहा ऐसे में कलेक्टर खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने तमाचा जड़ दिया। छात्र के खिलाफ नकल प्रकरण बनाया गया था इस पूरे घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।