Mauganj MP:प्रयागराज से सीधी जा रही नशीली सिरप की खेप शाहपुर पुलिस ने पकड़ी,तीन तस्कर गिरफ्तार!

Mauganj MP:प्रयागराज से सीधी जा रही नशीली सिरप की खेप शाहपुर पुलिस ने पकड़ी,तीन तस्कर गिरफ्तार!
मऊगंज. फॉलो गाड़ी के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी से लाई जा रही नशीली सिरप की खेप पुलिस ने पकड़ी है। तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। मिर्जापुर तरफ से नशीली सिरप की खेप आने की सूचना पर एसपी दिलीप कुमार सोनी ने एसडीओपी शुचि पाठक के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। तस्करों के हनुमना होकर आने की सूचना मिली थी। शाहपुर पुलिस ने घेराबंदी कर एक फोरव्हीलर वाहन को रोका, जिसमें एक आरोपी सवार था। उसको अभिरक्षा में लेकर पुलिस ने पीछे आ रहे दूसरे वाहन को रोका। उक्त वाहन में दो आरोपी सवार थे। उनको हिरासत में लेकर पुलिस ने तलाशी ली तो 445 शीशी नशीली सिरप बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है। तस्करों ने यह सिरप प्रयागराज से लोड की थी और उसे चोरी-छिपे सीधी ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में अभिषेक सिंह उर्फ शुभम पिता राजबहादुर सिंह (24) निवासी वार्ड क्र-10 उत्तरी करौंदिया जिला सीधी, विक्रांत सिंह गहरवार (25) निवासी डैनिहा थाना सिटी कोतवाली सीधी, शिवप्रताप सिंह पिता मनोज सिंह (25) निवासी मर्यादपुर थाना शाहपुर हाल मुकाम सीधी के रूप में हुई है। तीनों आरोपी मिलकर नशीली सिरप का कारोबार करते थे।
रीवा रूट छोड़ प्रयागराज से मिर्जापुर आए आरोपी: तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए प्रयागराज से रीवा रूट नहीं लिया था बल्कि वे प्रयागराज से मिर्जापुर पहुंचे थे। पुलिस को चकमा देने के लिए एक वाहन फॉलो कर रहा था। आरोपियों को रीवा रूट में नशीली सिरप के पकड़े जाने का खतरा था, जिस पर उन्होंने लंबा रूट लिया, लेकिन वे पुलिस के हाथ लग गए।
यूपी से नशीली सिरप की खेप फोरव्हीलर वाहन में लोड करके लाई जा रही थी, जिसको दूसरे वाहन से तस्कर फॉलो कर रहा था। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
दिलीप कुमार सोनी, एसपी मऊगंज