भोपालमध्य प्रदेशरीवा
Panna MP:युवतियों को छेड़ा, रोका तो कलेक्टर के गार्ड को पीटा बृहस्पतिकुंड में विवाद, चार गिरफ्तार!

Panna MP:युवतियों को छेड़ा, रोका तो कलेक्टर के गार्ड को पीटा बृहस्पतिकुंड में विवाद, चार गिरफ्तार!
पन्ना. झमाझम बारिश के बाद बृहस्पति कुंड का नजारा देखने पहुंची युवतियों से उत्तरप्रदेश के शोहदों ने युवतियों से छेड़छाड़ कर दी। पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार भी परिजनों के साथ थे। उनके गार्ड और ड्राइवर ने रोका तो युवकों ने उनसे मारपीट की। बचाने आए तीन पुलिसकर्मियों को भी पीटा। शनिवार शाम युवकों की इस हरकत के बाद बृजपुर पुलिस पहुंची और चारों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दरअसल, सभी युवक उत्तरप्रदेश से आए थे। वे भी कुंड का नजारा ले रहे हैं। इसी बीच चारों युवकों ने युवतियों पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी। युवतियों के विरोध पर भी वे नहीं माने।
ये मनचले अब जेल में
उत्तरप्रदेश के मऊरानीपुर के आयुश लोहिया (27), आशुतोष लोहिया (31), हर्षित बिलहिया (32),शुभम पांचाल (21) को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया।