Rewa news पुलिस अरक्षक पर हुआ प्राणघातक हमला आरोपी के बचाव में उतरी करणी सेना सौंपा ज्ञापन।

0

Rewa news पुलिस अरक्षक पर हुआ प्राणघातक हमला आरोपी के बचाव में उतरी करणी सेना सौंपा ज्ञापन।

 

घटना बीते दिन देर शाम की बताई गई है जहां रीवा शहर के समान थाना अंतर्गत पी टी एस चौराहा के पास हुई जहां एक आरक्षक को जमकर पीटा गया है आरक्षक पुलिस विभाग के सी सी टी एन एस शाखा में पदस्थ है और सिविल कपड़े में अपने निजी कार्य के लिए निकला था घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और उसका उपचार कराया ,,,वही पुलिस पूरी घटना की जांच सहित आरोपियों की तालाश में जुट गई है।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिक्षक रीवा भी मौके पर पहूंचे थे घटना की जानकारी ली उन्होंने बताया की आरक्षक सब्जी खरीदने गया था जहा वाहन किनारे करने को लेकर दो लोगो से विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा की आरोपियों ने मारपीट शूरू कर दी,, पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश शुरु कर दी है और जल्द ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा घायल आरक्षक को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने डिस्चार्ज कर दिया है।

वहीं आज इस घटना के आरोपी के बचाव पक्ष में राजपूत करणी सेना संगठन के लोगों ने पुलिस अधीक्षक रीवा क़ो ज्ञापन सौंपकर घटना की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
करणी सेना के लोगों ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शीयो की मानें तो कोई गंभीर वारदात मौके पर नहीं हुई है इस बात की पुष्टि युवक के परिजन भी कर रहे हैं l लेकिन संज्ञान मे आया है की मामूली विवाद मे घायल आरक्षक की तरफ से की गयी शिकायत मे गंभीर धराओं मे अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है जिसका विरोध राजपूत करणी सेना ने किया है l

करणी सेना के अध्यक्ष अमर सिंह परिहार ने बताया की मामूली झूमा झटकी के वाद विवाद मे मेरे बड़े भाई अभिमन्यु सिंह पर गंभीर धाराओं मे अपराध दर्ज किया जा रहा है जबकि उक्त आरक्षक वर्दी मे नहीं था वा नशे मे भी था उन्होंने कहा कि घायल आरक्षक के नशे मे होने की पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है लेकिन घटना स्थल के वीडियो वा सूत्रों के अनुसार घायल आरक्षक भी सामान्य स्थिति मे नहीं था अब यहां सवाल ये उठता है की क्या पुलिस ने यहां पर जल्दबाजी मे मामला क़ायम कर दिया l या वाकई मे गंभीर अपराध हुआ है मामले की तह तक जाने के लिए हमनें जो वीडियोज वा प्रत्यक्षदर्शीयो से जानकारी हासिल की है उनके मुताबिक घायल आरक्षक क़ो सामान्य तरीके से चलते फिरते देखा गया है वा चिकित्सालय से प्राप्त फूटेज मे भी आरक्षक सामान्य तरीके से ही व्यवहार करता दिखायी दे रहा है l

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.