Rewa MP:अधिवक्ता संघ मंनगवा का निर्वाचन अधिसूचना जारी!

Rewa MP:अधिवक्ता संघ मंनगवा का निर्वाचन अधिसूचना जारी!
निर्वाचन अधिकारी वरिष्ट अधिवक्ता सूर्य कुमार तिवारी एड ने जारी किया अधिसूचना,16 जुलाई से नाम निर्देशन पत्र दाखिल एवं 30 जुलाई को मतदान एवं परिणाम घोषणा
मंनगवा -अधिवक्ता संघ मंनगवा ने बार एसोसिएशन नियमनुसार अपने निर्वाचन प्रक्रिया के तहत निर्वाचन के दो वर्ष पूरे होने पर नया निर्वाचन कराया जाता है जिसमें अधिवक्ता संघ मंनगवा का कार्य काल पूरे हो गए हैं और अब नया निर्वाचन होना चाहिए जिसके तारतम्य में निवर्तमान अध्यक्ष/सचिव सहित कार्यकारिणी सदस्य ने बैठक कर निर्वाचन अधिकारी नियुक्ति कर अपने समस्त अधिकार एवं आवश्यक दस्तावेज नियुक्त निर्वाचन अधिकारी को सौंप दिया है जिस पर निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया शुरू कर मतदाता सूची का प्रकाशन कर नाम निर्देशन दाखिल करने सहित मतदान के तारिख सहित परिणाम घोषित किए जाने की तिथि की सूचना जारी कर दी है जिसमें 16-07-2025से18-07-2025तक नाम निर्देशन दाखिल किया जा सकतें हैं19-07-2025 नाम वापसी एवं 30-07 -2025 कों मतदान शाम 5:00 बजे तक इसके उपरांत मतगणना एवं परिणाम घोषित किए जाएंगे उक्त आशय की जानकारी अधिवक्ता संघ मंनगवा के सचिव पंकज मिश्रा एड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की।