Rewa MP:मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने किया डॉक्टर के निलंबन का विरोध, डीन को सौंपा ज्ञापन!

Rewa MP:मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने किया डॉक्टर के निलंबन का विरोध, डीन को सौंपा ज्ञापन!

 

 

 

 

 

 

रीवा . गांधी स्मृति चिकित्सालय के ईएनटी वार्ड के चिकित्सक डॉ. मोहमद अशरफ को निलंबित करने का मेडिकल टीचन एसोसिएशन ने विरोध किया और जांच पूरी होने के पहले कार्रवाई को पूरी तरह से अनुचित बताया है।

डॉ. अशरफ पर नर्सों ने अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाकर डीन से शिकायत की थी। मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है। एक दिन पूर्व नर्सों ने मेडिकल कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया गया जिस पर डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया। कार्रवाई के विरोध में मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने मेडिकल कॉलेज के सामने प्रदर्शन कर डीन को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि अभी मामले की जांच चल रही है और जांच पूरी होने के पहले चिकित्सक पर कार्रवाई को अनुचित बताते हुए उन्होंने तत्काल बहाल करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पुष्पेन्द्र शुक्ला ने कहा कि डॉक्टर को अपना पक्ष रखने का समय नहीं दिया गया है। अभी शिकायत की जांच चल रही है और जांच पूरी होने के पहले चिकित्सक पर कार्रवाई पूरी तरह से अनुचित है।

 

 

 

 

 

 

एक सप्ताह में पूरी होनी थी जांच

मामले में डीन ने टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी थी। 3 जुलाई को टीम बनाई गई थी जिसकी जांच 10 जुलाई तक पूरी हो जानी चाहिए थी लेकिन अभी तक पूरी नहीं हुई है। जांच में लेटलतीफी भी सवाल खड़े कर रही है। नर्सों द्वारा पूर्व में शिकायत कर जांच कमेटी पर धमकाने का आरोप लगाकर दूसरी कमेटी से जांच करवाने की मांग की गई थी।

Exit mobile version